जयपुर. अशोक गहलोत आज बतौर वित्त मंत्री विधानसभा में इस कार्यकाल का अंतिम राज्य बजट पेश करेंगे. जैसा की पूरे जिले में लगे होर्डिंग्स चीख चीख कर कह रहे थे कि बजट ‘बचत, राहत, बढ़त’ थीम पर आधारित होगा. आज सदन में सीएम की घोषणाएं भी कुछ ऐसी ही हैं. उन्होंने महिलाओं के लिए 5-5 हजार रुपए सिलाई मशीन के लिए देने का ऐलान किया है. वर्किंग वूमन हॉस्टल की भी सीएम ने घोषणा कि इसके साथ ही वर्किंग वूमन के बच्चों के केयर के लिए प्रियदर्शनी डे केयर योजना भी सरकार लेकर आएगी. इसमें 60 करोड़ रुपए का खर्चा होगा.
500 में एलपीजी- सीएम गहलोत ने महिलाओं की रसोई पर भी ध्यान दिया है. बजट में ऐलान किया है कि राजस्थान के जरूरतमंद 76 लाख परिवारों को 500 रुपए में एलपीजी सिलेंडर दिया जाएगा. उन्होंने कहा- 76 लाख परिवारों को उज्जवला योजना के तहत पीएम की घोषणा के मुताबिक सिलेंडर महिलाओं को दिलाने का वादा था लेकिन वो खरीद नहीं पा रहे थे. इन 76 लाख परिवारों को आगामी वर्ष में 500 रुपए में एलपीजी देने की घोषणा करता हूं. इसके अलावा महिला स्वयं सहायता समूह को ₹100000 के ऋण में 8 फ़ीसदी की ब्याज पर छूट का ऐलान किया. साथ ही 8000 आंगनबाड़ी और 2000 मिनी आंगनबाड़ी केंद्र खोले जाने की भी घोषणा की. वादा किया कि 3 से 7 वर्ष के आंगनबाड़ी छात्रों को दो सेट यूनिफार्म भी दिए जाएंगे.