राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Budget 2023 For Women: 47 फीसदी वोटर्स के लिए सीएम का ऐलान, बसों के किराए में 50 फीसदी की छूट

राजस्थान बजट 2022 में जिस वादे और इरादे की बात सीएम अशोक गहलोत ने सदन के पटल से कही थी उससे आगे बढ़ने का जज्बा दिखाया. बजट 2023 में महिलाओं के लिए बजट की बात करते हुए उन्होंने स्वामी विवेकानंद का कथन दोहराया. जैसा कहा जा रहा था कि इस बार युवाओं, महिलाओं को रिझाने का जतन खूब होगा ऐसा होता दिख रहा है. राजस्थान में महिला वोटर्स की संख्या 47.83 फीसदी है.

Rajasthan Budget 2023
47.83 फीसदी महिलाओं पर नजर

By

Published : Feb 10, 2023, 1:30 PM IST

Updated : Feb 10, 2023, 4:13 PM IST

जयपुर. अशोक गहलोत आज बतौर वित्त मंत्री विधानसभा में इस कार्यकाल का अंतिम राज्य बजट पेश करेंगे. जैसा की पूरे जिले में लगे होर्डिंग्स चीख चीख कर कह रहे थे कि बजट ‘बचत, राहत, बढ़त’ थीम पर आधारित होगा. आज सदन में सीएम की घोषणाएं भी कुछ ऐसी ही हैं. उन्होंने महिलाओं के लिए 5-5 हजार रुपए सिलाई मशीन के लिए देने का ऐलान किया है. वर्किंग वूमन हॉस्टल की भी सीएम ने घोषणा कि इसके साथ ही वर्किंग वूमन के बच्चों के केयर के लिए प्रियदर्शनी डे केयर योजना भी सरकार लेकर आएगी. इसमें 60 करोड़ रुपए का खर्चा होगा.

500 में एलपीजी- सीएम गहलोत ने महिलाओं की रसोई पर भी ध्यान दिया है. बजट में ऐलान किया है कि राजस्थान के जरूरतमंद 76 लाख परिवारों को 500 रुपए में एलपीजी सिलेंडर दिया जाएगा. उन्होंने कहा- 76 लाख परिवारों को उज्जवला योजना के तहत पीएम की घोषणा के मुताबिक सिलेंडर महिलाओं को दिलाने का वादा था लेकिन वो खरीद नहीं पा रहे थे. इन 76 लाख परिवारों को आगामी वर्ष में 500 रुपए में एलपीजी देने की घोषणा करता हूं. इसके अलावा महिला स्वयं सहायता समूह को ₹100000 के ऋण में 8 फ़ीसदी की ब्याज पर छूट का ऐलान किया. साथ ही 8000 आंगनबाड़ी और 2000 मिनी आंगनबाड़ी केंद्र खोले जाने की भी घोषणा की. वादा किया कि 3 से 7 वर्ष के आंगनबाड़ी छात्रों को दो सेट यूनिफार्म भी दिए जाएंगे.

रोडवेज बस के किराए में छूट
टैक्सी का परमिट निशुल्क

पढ़ें-Rajasthan Budget 2023 LIVE: सीएम अशोक गहलोत पहुंचे विधानसभा

बसों में महिलाओं को छूट- राजस्थान रोडवेज में महिलाओं को किराए में 50 फीसदी छूट मिलेगी. सीएम ने बताया कि पहले ये छूट 30 प्रतिशत मिला करती थी. इसे अब बढ़ाया दिया गया है. सामूहिक विवाह में दिए जानी वाली अनुदान राशि को 18 हजार रुपए से बढ़ाकर 25 हजार रुपए किया गया है. साथ ही कहा है कि अगर 25 जोड़ों का सामूहिक विवाह होता है तो आयोजन के लिए भी 10 लाख रुपए की सहायता मिलेगी.

Last Updated : Feb 10, 2023, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details