राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Assembly Election 2023 : सुखजिंदर रंधावा की दो टूक, बोले- नेता गलतफहमी में न रहें, पार्टी की इच्छा से मिलेगा टिकट - Rajasthan Hindi News

Ticket Distribution in Congress, राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर रंधावा ने टिकट को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि नेता गलतफहमी में न रहें, टिकट किसी की इच्छा से नहीं बल्कि पार्टी की इच्छा से मिलेगा.

Sukhjinder Singh Randhawa
Sukhjinder Singh Randhawa

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 9, 2023, 8:14 AM IST

Updated : Sep 9, 2023, 11:00 AM IST

रंधावा का बड़ा बयान

जयपुर. राजस्थान में इस बार नेताओं के परिजनों के टिकट को लेकर काफी माथापच्ची चल रही है. इसी बीच कई नेताओं ने अपने बेटे बेटियों के लिए रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए सीट छोड़ने की बात करनी शुरू कर दी है. अब भले ही सालों से राजनीति कर रहे नेता जिनका अपनी विधानसभा में एकछत्र राज रहा हो, वह अपने परिजनों के लिए रिटायरमेंट की बात करते दिखे, लेकिन पार्टी टिकट किसे मिलेगा ? इसका निर्णय उन नेताओं की इच्छा के आधार पर नहीं छोड़ा जाएगा, बल्कि पार्टी यह देखेगी की नेता पुत्र या नेता पुत्री चुनाव जीतने लायक है या फिर अभी पुराने चेहरे पर ही दांव लगाया जाएगा.

राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंद्र सिंह रंधावा ने यह साफ कर दिया कि टिकट किसी नेता की इच्छा के आधार पर नहीं तय होंगे, बल्कि पार्टी खुद यह देखेगी की उस नेता को चुनाव लड़ाया जाना चाहिए या फिर किसी नए चेहरे को मौका दिया जाना चाहिए. रंधावा ने साफ लहजे में कहा कि यह किसी नेता का अधिकार नहीं है कि वह तय करे कि टिकट उसे मिले या उसके परिजन को. यह अधिकार केवल पार्टी ने अपने पास रखा है कि वह अपनी सोच के अनुसार चुनाव में टिकट दे.

पढ़ें :Rajasthan Assembly Election 2023 : रंधावा वोले- बाप मंत्री, बच्चे चेयरमैन तो फिर कांग्रेस कार्यकर्ता कहां जाएगा ? यूथ कांग्रेस को दूंगा टिकट, कोटा फिक्स

रविवार को प्रियंका की जनसभा : कांग्रेस पार्टी ने चुनाव के लिए टिकट चयन से लेकर चुनावी रणनीति तैयार करने तक हर काम में तेजी शुरू कर दी है. आपको बता दें कि कोर कमेटी में सुखजिंदर सिंह रंधावा कन्वीनर हैं तो वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा, कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य भंवर जितेंद्र, सचिन पायलट, हरीश चौधरी, महेंद्रजीत मालवीय, मोहन प्रकाश, सीपी जोशी और कैंपेन कमिटी के अध्यक्ष गोविंद मेघवाल शामिल हैं. वहीं, दूसरी ओर रविवार को निवाई के झिलाय में प्रियंका गांधी की बड़ी सभा होने जा रही है. इस सभा से प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में भी इंदिरा रसोई योजना की शुरुआत होगी. प्रियंका गांधी की मौजूदगी में शुरू होने जा रही ग्रामीण इंदिरा रसोई योजना के तहत प्रदेश के 1000 ग्रामीण क्षेत्रों में यह इंदिरा रसोई खुलेगी.

Last Updated : Sep 9, 2023, 11:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details