जयपुर. भाजपा के 124 और कांग्रेस के 76 प्रत्याशियों के साथ ही बसपा भी राजस्थान में अपने प्रत्याशी उतारती जा रही है. बसपा ने राजस्थान में 4 और प्रत्याशी उतार दिए हैं, जिसके बाद बसपा के प्रत्ययाशियों की संख्या 24 हो गई है. जहां एक ओर बहुजन समाज पार्टी ने कांग्रेस के सचिव रहे रामलाल चौधरी को पार्टी ज्वाइन करते ही सांगानेर से अपना प्रत्याशी बनाया है, तो वहीं दूसरी ओर बांदीकुई बसपा के लिए ऐसी सीट बन गई है जिस पर एक ही प्रत्याशी को दोबारा टिकट दिया गया है.
दरअसल, बांदीकुई से भवानी सिंह गुर्जर को बसपा ने शुरुआत में टिकट दिया था, जिसे 21 अक्टूबर को बदल दिया गया और भवानी सिंह गुर्जर के स्थान पर उमेश शर्मा को बांदीकुई से बसपा का प्रत्याशी बनाया गया. वहीं, अब फिर से बसपा ने उमेश शर्मा की जगह भवानी सिंह गुर्जर को ही पार्टी का प्रत्याशी बनाया है. जो चार प्रत्याशी बसपा ने उतारे हैं, उनमें सांगानेर से रामलाल चौधरी, रामगढ़ से दीवान चंद, बांदीकुई से भवानी सिंह गुर्जर और कोटपूतली से प्रकाश चंद सैनी हैं.
अब तक इन सीटों पर बसपा उत्तर चुकी प्रत्याशी :
भरतपुर - गिरीश चौधरी
आमेर - मुकेश शर्मा
कामां - शकील खान
महुआ - बनवारी मीणा
टोडाभीम - राम सिंह मीणा
सपोटरा - कल्लू उर्फ विजय
गंगापुर सिटी - रंगलाल मीणा
नीमकाथाना - गीता सैनी
हिंडौन - अमर सिंह बंसीवाल
बांदीकुई - भवानी सिंह गुर्जर