राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान में बारिश से लोगों को मिली गर्मी से राहत

राजस्थान प्रदेश में प्री मानसून का असर लगातार जारी है. गुरुवार को प्रदेश के कई हिस्सों में मानसून का असर देखने को मिला, और तापमान में भी कमी रही.

By

Published : Jun 21, 2019, 9:03 AM IST

राजस्थान में बारिश से लोगों को मिली गर्मी से राहत

जयपुर. राजस्थान प्रदेश में प्री मानसून का असर लगातार जारी है. तो वहीं गुरुवार को भीलवाड़ा में शाम को करीब आधा घंटा बारिश हुई. जिससे लोगों को गर्मी से राहत भी मिली. राजस्थान में पिछले कई दिनों से बारिश का दौर लगातार जारी था, जो शुक्रवार को थम सा गया और दोपहर तक कहीं भी बारिश नहीं हुई. पिछले कई दिनों से हुई प्री मानसून की बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली तो वहीं जयपुर में सुबह से ही बादल छाए रहने के कारण धूप छांव का खेल चलता रहा. जिसके बाद दोपहर बाद घने बादल छा गए. बीती रात फलोदी को छोड़कर सभी जिलों का तापमान 30 डिग्री से ऊपर नहीं गया. वहीं फलोदी का तापमान 34 डिग्री दर्ज किया गया. छाती सबसे कम तापमान माउंट आबू में 18.4 डिग्री दर्ज किया गया है. ऐसे में एक बार फिर मौसम विभाग ने प्रदेश को लेकर पूर्वानुमान में चेतावनी जारी की है और बताया है कि प्रदेश में अगले 24 घंटे तक तेज धूल भरी आंधी आकाशीय बिजली मेघ गर्जन के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना है.

राजस्थान में बारिश से लोगों को मिली गर्मी से राहत
गुरुवार रात प्रदेश के मुख्य शहरों का तापमानअजमेर 26. 7डिग्रीजयपुर 26.0 डिग्रीकोटा 25 4 डिग्रीडबोक26.2 डिग्रीअलवर 23.0 डिग्रीगंगानगर 29.6 डिग्रीजोधपुर 27.6 डिग्रीबीकानेर 29.6 डिग्रीचूरू 28.2 डिग्रीफलोदी 34.0 डिग्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details