राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: सोमवार को कई इलाकों में हुई बारिश, मौसम विभाग में 16 जिलों में किया बारिश का अलर्ट जारी

प्रदेशभर में लगातार बारिश का दौर बना हुआ है. वहीं दूसरी ओर राजधानी जयपुर में भी सोमवार के दिन बारिश देखने को मिली.जिससे जयपुर वासियों को उमस और गर्मी से राहत भी मिली.

जयपुर: सोमवार को कई इलाकों में हुई बारिश, मौसम विभाग में 16 जिलों में किया बारिश का अलर्ट

By

Published : Aug 6, 2019, 1:34 PM IST

जयपुर.राजस्थान प्रदेश में लगातार बारिश का दौर बना हुआ है. तो वहीं मंगलवार के दिन भी प्रदेशभर के कई हिस्सों में बारिश देखने को मिली. वहीं राजधानी जयपुर और उसके आसपास के इलाकों में बारिश हुई जिससे लोगों को गर्मी और उमस से कुछ राहत भी मिली. इससे पहले जयपुर में बीती रात का तापमान 27 पॉइंट 3 डिग्री दर्ज किया गया था. वहीं दूसरी और बीकानेर में 29 पॉइंट 4 डिग्री सबसे अधिक तापमान भी दर्ज किया गया.

जयपुर: सोमवार को कई इलाकों में हुई बारिश, मौसम विभाग में 16 जिलों में किया बारिश का अलर्ट

पिलानी, कोटा, चित्तौड़गढ़, डबोक ,माउंट आबू में बारिश रिकॉर्ड की गई. मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के 16 शहरों में एक बार फिर भारी बारिश होने की संभावना भी जताई है. बात करें अजमेर की तो अजमेर में जहां एक तरफ बाढ़ के हालात हो गए थे. तो वहीं दूसरी और पिछले 2 दिन से बारिश नहीं हुई. जिससे वहां पर भी एक बार फिर तापमान में उछाल भी देखने को मिली है.

मौसम विभाग ने इन जिलों में किया भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग की मानें तो विभाग ने प्रदेश के पूर्वी राजस्थान के अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर ,भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़ ,डूंगरपुर ,जयपुर, झालावाड़ ,कोटा ,सहित कई जिलों में अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार इन जगहों पर अगले 4 दिन बारिश हो सकती है.

बीते 24 घंटो में इन शहरों में रिकॉर्ड की गई बारिश (मि मि)

पिलानी 20.2

कोटा 23.9

चित्तौड़गढ़ 1.0

डबोक 5.6

माउंट आबू 3.0

ABOUT THE AUTHOR

...view details