जयपुर.राजस्थान प्रदेश में सोमवार की हुई बारिश के बाद मंगलवार के दिन उमस बनी रही. जिससे गर्मी का दौर भी लगातार बढ़ रहा है, तो वही तापमान में भी1 से 2 डिग्री तक वृद्धि देखने को मिली. लेकिन दिनभर आसमान में बादल छाए रहे और ठंडी हवा भी चलती रही. प्रदेश में पर्यटन स्थलों पर भी इजाफा देखने को मिल रहा है. मई में पर्यटन स्थलों में भारी कमी आ गई थी. जिसके बाद जून के अंत में अब इसमें इजाफा भी देखने को मिला है.
मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश के कई जिलों में अभी ऑरेंज अलर्ट जारी किया हुआ है. जिससे मानसून की फिलहाल अच्छी कंडीशन बनी हुई है.वहीं भारी बारिश आने की संभावना भी जताई जा रही है.बात करें झील नगरी उदयपुर की तो मंगलवार को उदयपुर में 1 घंटे में 2 इंच बारिश भी हुई. जिससे वहां का मौसम भी खुशनुमा बना रहा.