राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर-गांधीनगर-जयपुर स्टेशनों के बीच मरम्मत कार्य से रेलवे यातायात रहेगा प्रभावित

जयपुर-गांधीनगर स्टेशनों के मध्य मरम्मत कार्य से रेलवे यातायात प्रभावित रहेगा. रेलवे प्रशासन की ओर से जयपुर- गांधीनगर- जयपुर स्टेशनों के बीच 30 जून और 2 जुलाई को इंजीनियरिंग ब्लॉक लिया जा रहा.

By

Published : Jun 30, 2019, 8:07 AM IST

रेलवे यातायात रहेगा प्रभावित

जयपुर.रेलवे प्रशासन की ओर से जयपुर- गांधीनगर- जयपुर स्टेशनों के बीच 30 जून को 11:35 बजे से 15:35 बजे तक इंजीनियरिंग ब्लॉक लिया जा रहा है. वहीं 2 जुलाई को 11 बजे से 3 बजे तक 4 घंटे का इंजीनियरिंग ब्लॉक लिया जा रहा है. इस कार्य के चलते जयपुर स्टेशन और गांधीनगर स्टेशन से आने जाने वाली ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. रेल सेवाएं प्रभावित होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि इंजीनियरिंग कार्य के चलते उत्तर पश्चिम रेलवे की दो रेल सेवाएं आंशिक रद्द रहेंगी। और दो रेल सेवाओं को रेगुलेट किया जा रहा है.

रेलवे यातायात रहेगा प्रभावित

आंशिक रद्द रेल सेवाएं-
1. गाड़ी संख्या 12403/ 12404 इलाहाबाद -अजमेर- इलाहाबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलसेवा 30 जून और 2 जुलाई को गांधीनगर स्टेशन तक की संचालित होगी.गांधीनगर जयपुर से इलाहाबाद के लिए संचालित होगी. यानी यह रेलसेवा गांधीनगर- जयपुर जयपुर जंक्शन गांधीनगर जयपुर स्टेशनों के बीच आंशिक रद्द रहेगी.
2. गाड़ी संख्या 51973/ 51974 मथुरा जयपुर मथुरा सवारी गाड़ी 30 जून और 2 जुलाई को बांदीकुई स्टेशन तक की संचालित होगी. वहीं बांदीकुई से मथुरा के लिए संचालित होगी. यानी यह रेलसेवा बांदीकुई जयपुर जंक्शन बांदीकुई स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

रेगुलेट रेलसेवाएं-
1. गाड़ी संख्या 14853 वाराणसी जोधपुर एक्सप्रेस रेलसेवा 30 जून को 3 घंटे 35 मिनट और 2 जुलाई को 3 घंटे 5 मिनट बांदीकुई- गांधीनगर जयपुर स्टेशन पर रेगुलेट रहेंगी.
2. गाड़ी संख्या 12215 दिल्ली सराय बांद्रा टर्मिनल गरीब रथ एक्सप्रेस रेलसेवा 2 जुलाई को मार्ग में 1 घंटे रेगुलेट रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details