राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ओपीएस लागू करने की मांग को लेकर रेलवे कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन - ईटीवी भारत राजस्थान न्यूज

पुरानी पेंशन योजना को लागू करने की मांग (Railway employees protest in Jaipur ) को लेकर रेलवे कर्मचारियों ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया.

Railway employees protest in Jaipur,  demanding implementation of OPS
रेलवे कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन.

By

Published : Apr 21, 2023, 5:40 PM IST

जयपुर.न्यू पेंशन योजना को समाप्त करके पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग को लेकर राजधानी जयपुर में रेलवे कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया. रेलवे कर्मचारियों ने जयपुर में कोच केयर कॉम्पलेक्स के अंदर और केंद्रीय रेलवे अस्पताल के मुख्य द्वार पर एकत्रित होकर रेल कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया. साथ ही पुरानी पेंशन योजना को लागू करने की मांग की.

उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ के मंडल अध्यक्ष सौरभ दीक्षित ने बताया कि न्यू पेंशन स्कीम को खत्म करके पुरानी पेंशन योजना बहाल करने के लिए लगातार रेलवे कर्मचारी आंदोलन कर रहे हैं. हर माह की 21 तारीख के विरोध प्रदर्शन की कड़ी में शुक्रवार को एनजेसीए के तत्वाधान में रेलवे कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया है. कर्मचारियों ने अपनी मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए शक्ति प्रदर्शन किया.

पढ़ेंः Rajasthan Politics: सीएम गहलोत की OPS, मुफ्त स्वास्थ्य और सस्ते सिलेंडर पर भारी पड़ रहा पेपरलीक और वीरांगनाओं का आक्रोश

रेलवे की मान्यता प्राप्त ट्रेड यूनियंस उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ और नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एंप्लाइज यूनियन के साथ एससी- एसटी एसोसिएशन, ओबीसी एसोसिएशन ने मिलकर संयुक्त रूप से प्रदर्शन किया है. विरोध प्रदर्शन में 500 से अधिक रेलवे कर्मचारी शामिल हुए. नॉर्थ वेस्टर्न एंप्लाइज यूनियन के मंडल अध्यक्ष एस अहलावत और सचिव मुकेश चतुर्वेदी ने बताया कि जब तक मांग पूरी नहीं होती आंदोलन जारी रहेगा. कर्मचारियों की मुख्य मांग है कि न्यू पेंशन योजना को समाप्त करके पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया जाए, जिससे उनका भविष्य सुरक्षित हो सके. इस दौरान यूपीआरएमएस के मंडल महामंत्री रामकिशोर मीणा, मंडल पदाधिकारी राजेश मीणा, मोहन पूनिया आदि मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details