राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रेलवे ने यात्रियों को दी सौगात...इन तीन ट्रेनों में एलएचबी कोच के साथ कई सुविधाएं

रेलवे प्रशासन ने दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस सहित तीन ट्रेनों में एलएचबी कोच की सुविधा दी है. एलएचबी कोच से यात्रियों को भी कई सुविधाएं मिलेंगी.

यात्रियों को मिली नई सुविधा

By

Published : Mar 22, 2019, 8:38 AM IST

जयपुर. रेलवे प्रशासन ने दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस सहित तीन ट्रेनों में एलएचबी कोच की सुविधा दी है. एलएचबी कोच से यात्रियों को भी कई सुविधाएं मिलेंगी. एलएचबी कोच रेल संरक्षा की दृष्टि से बेहतर कोच है. यह कोच दुर्घटना होने की स्थिति में एक दूसरे पर चढ़ने के बजाय इधर उधर चले जाते हैं, जिससे यात्रियों को सुरक्षित वातावरण भी मिलता है. यह कोच भार में हल्के होने के कारण चलने और रुकने में कम समय लेते हैं.

साथ ही ब्रेकिंग सिस्टम उत्कृष्ट होता है.हर कोच में सीटों की संख्या परंपरागत कोच की तुलना में अधिक होती है. रेलवे प्रशासन ने दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस सहित तीन ट्रेनों में एलएचबी कोच की सुविधा दी है. रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस, गोरखपुर-हिसार-गोरखपुर गोरखधाम एक्सप्रेस और भागलपुर-अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस में एलएचबी कोच लगाए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details