जयपुर.विधानसभा चुनाव को लेकर अब तक राजस्थान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ही प्रचार करते दिखाई दे रहे हैं. कांग्रेस की ओर से किसी भी नेता का चुनावी कार्यक्रम अब नहीं हुआ था. प्रदेश के कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं में जान फूंकने के साथ ही आदिवासियों को साधने के लिए राहुल गांधी 9 अगस्त आदिवासी दिवस को बांसवाड़ा मानगढ़ धाम के दौरे पर रहेंगे.
राहुल गांधी का मानगढ़ धाम में क्या कार्यक्रम होगा, इसे फाइनल किया जा रहा है. प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने इस कार्यक्रम की तैयारियां शुरू कर दी हैं. बता दें कि उदयपुर चिंतन शिविर के बाद भी राहुल गांधी मानगढ़ धाम में हुई जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. उस समय उन्होंने यह वादा किया था कि वह जल्द ही मानगढ़ धाम आकर आदिवासियों से अपनी बात रखेंगे.