जयपुर.प्रदेश में पेपर लीक मामलों में बड़े पैमाने पर धन के लेनदेन के आरोपों की जांच के लिए दो दिन तक प्रवर्तन निदेशालय ने प्रदेशभर में 28 ठिकानों पर छापेमारी की. जयपुर और जालोर में बुधवार को तीसरे दिन भी कुछ जगहों पर ईडी की टीमों ने छापेमारी कर सबूत जुटाए हैं. बताया जा रहा है कि अब इन सबूतों के आधार पर आने वाले दिनों में ईडी की सक्रियता एक बार फिर दिखाई देगी. इससे पहले दो दिन तक ताबड़तोड़ छापेमारी में ईडी को पेपर आउट माफिया से जुड़े कई अहम सबूत हाथ लगे हैं. इस दौरान दस्तावेज जब्त करने के साथ ही ईडी ने बैंक खाते और संपत्ति से जुड़ी जानकारी भी खंगाली है. जिनके आधार पर अलग से मामला दर्ज कर आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा को हिरासत में भी ले सकती है.
फिलहाल एसओजी की गिरफ्त में आने के बाद से बाबूलाल कटारा जेल में है. उससे और उसके बेटे व भांजे से पिछले दिनों ईडी ने जेल में पूछताछ भी की थी. अब संभावना है कि ईडी बाबूलाल कटारा को हिरासत में ले सकती है. इधर, आरपीएससी के वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा के पेपर आउट मामले में अब तक फरार चल रहे सुरेश ढाका की तलाश में भी ईडी जुटी हुई है. बताया यह भी जा रहा है कि एसओजी ने भी सुरेश ढाका की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं.
कांग्रेस नेताओं के रिश्तेदारों से भी हो सकती है पूछताछ - बताया जा रहा है कि अब तक ईडी की कार्रवाई में कांग्रेस के दो नेताओं के रिश्तेदारों पर भी ईडी का शक गया है. ऐसे में आने वाले दिनों में ईडी दो नेताओं के रिश्तेदारों से भी पूछताछ कर सकती है. फिलहाल इनकी कॉल डिटेल और बैंक खातों की पड़ताल की जानकारी मिली है. जिन लोगों के नाम पेपर आउट मामले में अब तक पुलिस और एसओजी की फाइलों में दर्ज हैं. उनकी हर तरह की संपत्ति की जानकारी जुटाने में भी ईडी की अलग-अलग टीमें लगी हुई हैं. सूत्रों के अनुसार, ईडी को शिकायत मिली है कि आरपीएससी सदस्य बनने के लिए बाबूलाल कटारा ने धनबल का सहारा लिया है. इस दिशा में भी ईडी गहनता से पड़ताल में जुटी हुई है.