राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर : मीट की दुकानों के विरोध में सड़कों पर उतरे लोग, जल्द कार्रवाई की मांग

राजधानी के मालवीय नगर क्षेत्र के लोगों ने मीट की दुकानों के विरोध में आज धरना दिया, साथ ही आवासीय कॉलोनी में चल रही अवैध मीट की दुकानों को बंद करने की मांग की. धरने में मौजूद महिला-पुरुषों ने कार्रवाई नहीं किए जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी.

सड़क पर उतरे मालवीय नगर निवासी

By

Published : Jul 7, 2019, 5:10 PM IST

जयपुर.दो साल पहले जयपुर नगर निगम की ओर से बिना लाइसेंस अवैध रूप से चल रही मीट की दुकानों को बंद करने के आदेश जारी किए गए थे. लेकिन ये आदेश धरातल पर नहीं उतर पाया. यही वजह है कि रविवार को मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में गिरधर मार्ग पर क्षेत्रीय लोगों ने मीट की दुकानों के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया.

सड़क पर उतरे मालवीय नगर निवासी

प्रदर्शनकारियों ने बताया कि अवैध मीट की दुकान को लेकर कई बार निगम में शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई. ये दुकानें रात को 12 से एक बजे तक तक खुली रहती हैं और असामाजिक तत्व यहां आकर महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करते हैं. स्थानीय महिला ने बताया कि आवासीय कॉलोनी में बिना लाइसेंस के बेधड़क मीट की दुकान चल रही है. जिससे महिलाओं का वहां से गुजरना दूभर हो गया है. इस संबंध में निगम कमिश्नर को भी ज्ञापन सौंपा, जिस पर उन्होंने दो दिन में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था. लेकिन सप्ताह बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. ऐसे में क्षेत्रीय लोगों ने आज धरना देकर जल्द कार्रवाई की मांग की.

बहरहाल, अवैध मीट की दुकानों पर कार्रवाई करने के जो आदेश निगम प्रशासन की ओर से ही निकाले गए थे वो अब हवा हो गए हैं. यही वजह है कि शहर में जगह-जगह बेधड़क अवैध मीट की दुकानें संचालित हैं और निगम प्रशासन आंख मूंद कर बैठा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details