जयपुर. प्रदेश में अब कोई सियासी संकट नहीं है, सब खत्म (Khachariyawas on Rajasthan political crisis) हो गया. अब चुनाव तक सिर्फ कांग्रेस और राहुल गांधी की ही बात चलेगी. ये कहना है राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का. खाचरियावास ने कहा कि राहुल गांधी का पग फेरा राजस्थान के लिए बहुत अच्छा साबित हुआ है. असल में राहुल गांधी के आते ही सरदार शहर का उपचुनाव और हिमाचल प्रदेश का चुनाव कांग्रेस ने जीता है. वहीं आगामी विधानसभा चुनाव में सीएम फेस के सवाल पर खाचरियावास ने कहा कि पार्टी में सामूहिक नेतृत्व होता है, इस प्रकार की कोई फालतू बातें फिलहाल पार्टी में नहीं है.
मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने अपने सरकारी आवास पर पत्रकार वार्ता में (Khachariyawas press conference) कहा कि जनता को मोदी सरकार के 8 साल और गहलोत सरकार के 4 साल के काम की तुलना करनी चाहिए. बीजेपी के लोग लगातार झूठ बोल रहे हैं. बेरोजगारी महंगाई और गरीबी को हटाने के लिए केंद्र सरकार ने कोई कदम नहीं उठाए. जबकि प्रदेश की कांग्रेस सरकार के 4 वर्ष केंद्र सरकार के 8 वर्ष से 100 गुना अच्छे हैं. केंद्र की भाजपा सरकार ने नोटबंदी, जीएसटी लागू करके देश को बर्बाद कर दिया. आटा, दाल, चावल, दही, छाछ, मुरमुरे, मखाने, शिक्षा, मेडिकल, कपड़े, जूते पर केंद्र सरकार ने पहली बार टैक्स लगाया.
पढ़ें.खाचरियावास का दावा: बीजेपी की जन आक्रोश रैली में खाली रही कुर्सियां, पार्टी नहीं जुटा पाई भीड़
सावन के महीने में आटे पर टैक्स और इसके बाद पराठे पर 18 फीसदी टैक्स लगा कर केंद्र की बीजेपी सरकार ने साबित कर दिया कि उसे गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों से कोई लेना देना नहीं है. केंद्र सरकार ने बड़े उद्योगपतियों के 11 लाख करोड़ रुपए के कर्ज माफ कर दिए. देश में अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल बहुत सस्ता होकर $71 प्रति बैरल पर आ गया, फिर भी पेट्रोल-डीजल 100 रुपए के पार बिक रहा है, ये जनता की पीठ में खंजर के समान है.
राहुल की पद यात्रा शुभ
खाचरियावास ने राहुल गांधी की पदयात्रा को शुभ बताया (Khachariyawas on Rahul Gandhi) है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में लाखों लोग राहुल गांधी की यात्रा में साथ चल रहे हैं, जोरदार स्वागत हो रहा है. भाजपा की जन आक्रोश यात्रा के रथों के जनता पहिया निकाल कर ले गई. जनाक्रोश यात्रा पूरी तरह से फेल हो गई. सरदार शहर में बीजेपी का घमंड जनता ने तोड़ दिया. भाजपा बुरी तरह से चुनाव हार गई. दूसरी तरफ राहुल गांधी की यात्रा में लाखों लोग रोजाना अपने पांव में पहिए लगाकर राहुल गांधी के साथ पैदल चल रहे हैं. इससे स्पष्ट हो गया है कि आने वाले 2023 के चुनाव में कांग्रेस राजस्थान जीतेगी और 2024 में कांग्रेस केंद्र में सरकार बनाएगी.