राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रल्हाद जोशी का बड़ा बयान, कहा- भ्रष्टाचार के पैसों से चुनाव लड़ना चाहते हैं सीएम अशोक गहलोत - किशनपोल सीट से प्रत्याशी चंद्र मनोहर बटवाड़ा

Rajasthan assembly Election 2023, सोमवार को जयपुर में मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए राजस्थान भाजपा के चुनाव प्रभारी व केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने सीएम गहलोत पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि सीएम गहलोत भ्रष्टाचार के पैसों से चुनाव लड़ना चाहते हैं.

Rajasthan assembly Election 2023
Rajasthan assembly Election 2023

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 6, 2023, 5:41 PM IST

राजस्थान भाजपा के चुनाव प्रभारी प्रल्हाद जोशी

जयपुर.राजस्थान भाजपा के चुनाव प्रभारी व केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी सोमवार को जयपुर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां वो पार्टी के प्रत्याशियों के नामांकन में शामिल हुए. इस दौरान मीडिया से रूबरू हुए जोशी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि सीएम गहलोत भ्रष्टाचार के पैसों से चुनाव लड़ना चाहते हैं. साथ ही दावा किया कि इस बार राज्य में भाजपा की पूर्ण बहुमत से सरकार बनने जा रही है.

पीएम मोदी करेंगे 8 से 10 रैलियां :दरअसल, प्रल्हाद जोशी सोमवार को जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में आदर्श नगर से भाजपा प्रत्याशी रवि नैय्यर, सिविल लाइन्स से प्रत्याशी गोपाल शर्मा और किशनपोल सीट से प्रत्याशी चंद्र मनोहर बटवाड़ा के नामांकन में शामिल हुए. वहीं, नामांकन के बाद मीडिया से रूबरू हुए प्रल्हाद जोशी ने कहा कि पूरे मंथन और विचार विमर्श कर प्रदेश में टिकट वितरण किया गया है. भाजपा को 2013 में 163 सीटें मिली थी और इस बार भी इतनी ही सीटें मिलने वाली है. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की रैलियां भी कराई जाएगी. पीएम मोदी की करीब 8 से 10 रैलियां होंगी.

इसे भी पढ़ें -भाजपा प्रत्याशी पर शांति धारीवाल ने लगाए गंभीर आरोप, प्रहलाद गुंजल बोले- धारीवाल हिस्ट्रीशीटर के साथ घूम रहे

ईडी के एक्शन पर जोशी का बयान :इसी क्रम में सीएम गहलोत पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जनता ने इस बार महिला, दलित और ओबीसी विरोधी गहलोत सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बना लिया है. ईडी को लेकर गहलोत की ओर से दिए गए बयान पर जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री के करीबी और उनकी ओर से नियुक्त किए गए लोगों के दफ्तरों से गोल्ड और नकदी मिली है. जल जीवन मिशन के भ्रष्टाचार के तहत हुई ईडी की कार्रवाई में 11 करोड़ की नकदी और 6 किलो गोल्ड बरामद हुआ है. गहलोत सरकार के मंत्री ने भी लाल डायरी के जरिए भ्रष्टाचार को उजागर किया था. इसके बावजूद भी गहलोत ईडी के ऊपर उंगली उठा रहे हैं.

हार के डर से बौखलाए सीएम :जोशी ने आगे सीएम गहलोत पर हमला बोलते हुए कहा कि विधायक और आरपीएससी के सदस्य पेपर लीक करते हैं और पैसा आप खाकर बैठ जाते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार के पैसों से ही गहलोत चुनाव जीतना चाहते हैं. उन्होंने गहलोत पर कटाक्ष करते कहा कि जब भी ईडी आती है तो उन्हें सपने में भी ईडी और पैसा दिखते हैं. हार के डर से गहलोत ईडी को लेकर गलत बयानबाजी कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें -नागौर में मुकाबला हुआ रोचक, पूर्व मंत्री हबीबुर्रहमान ने भरा पर्चा, चाचा-भतीजी भी आमने-सामने

विधानसभा चुनाव में मुस्लिम अल्पसंख्यकों को टिकट नहीं देने के सवाल का जवाब पर जोशी ने कहा कि चुनावों में जिताऊ उम्मीदवार देखा जाता है न कि उनका मजहब. एक ही जाति के लोग अल्पसंख्यक नहीं होते हैं. सिख समाज भी अल्पसंख्यक में शामिल है. सिख समाज के तीन लोगों को टिकट दिया गया है. मसूदा में एक उम्मीदवार का अंतिम समय में टिकट बदलने के सवाल पर जोशी ने कहा कि वहां के संगठन की ओर से मिले फीडबैक के आधार पर ही टिकट बदल गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details