राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुलिस शहीद दिवस पर जवानों ने किया रक्तदान, पौधे भी लगाए - jaipur news

जयपुर में पुलिस शहीद दिवस के मौके पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर और पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिसमें 300 से अधिक पुलिसकर्मियों ने ब्लड डोनेट किया. वहीं इस मौके पर कई वरिष्ठ पुलिसकर्मी मौजूद रहें.

राजस्थान पुलिस अकादमी, पुलिस शहीद दिवस aipur news, blood donation

By

Published : Oct 21, 2019, 6:19 PM IST

जयपुर. राजधानी के सीकर रोड स्थित आरपीए में पुलिस शहीद दिवस के मौके पर कई कार्यक्रम आयोजित हुए. जिसमें शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद स्वैच्छिक रक्तदान शिविर और पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस मौके पर कई पुलिस अधिकारियों और जवानों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. वहीं डीजीपी भूपेंद्र सिंह ने सभी जवानों की पीठ थपथपा कर उनकी हौसला अफजाई की.

जयपुर में शहीद दिवस के मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन

राजस्थान पुलिस अकादमी के पार्वती होस्टल में लगे ब्लड डोनेशन कैम्प में 300 से अधिक पुलिकर्मियों ने रक्तदान किया. जिसमें डीआईजी गौरव श्रीवास्तव सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने भी रक्तदान कर अपना फर्ज अदा किया. इस शिविर में कई यूनिट ब्लड एकत्रित हुए. डीजीपी भूपेंद्र सिंह ने कहा कि वैसे तो पुलिस के जवान ब्लड डोनेट करते रहते हैं, लेकिन शहीद दिवस पर रक्तदान करना कुछ खास है. साथ ही रक्तदान के मौके पर डीआईजी गौरव श्रीवास्तव ने कहा कि रक्तदान शहीदों के प्रति छोटी श्रद्धांजलि का प्रतीक है. साथ ही उन्होंने आव्हान करते हुए कहा किसी और की रक्षा के लिए रक्तदान जरूर करें.

यह भी पढें.18 राज्यों में 2 लोकसभा और 51 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी

महानिदेशक एसीबी आलोक त्रिपाठी, महानिदेशक पुलिस प्रशिक्षण राजीव दासोत, महानिदेशक कानून व्यवस्था एमएल लाठर, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस सर्व बीएल सोनी, उमेश मिश्रा, नैना सिंह, भूपेंद्र कुमार दक, सुनील दत्त, संजय अग्रवाल, राजेश वर्मा, गोविंद गुप्ता, यूआर साहू सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने भी शहीद पुलिसकर्मियों के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त की. साथ ही शहीदों की याद में विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details