कालवाड़ (जयपुर).कालवाड़ थाना पुलिस ने शुक्रवार को JCB की सहायता से हाथोज बस स्टैंड को अतिक्रमण मुक्त करवाया. कालवाड़ थानाधिकारी गुरुदत्त सैनी ने बताया कि 7 दिन पहले पंचायत की ओर से व्यापारियों को नोटिस जारी कर अपनी दुकान के सामने से टिन शेड चबुतरो को हटाने का आदेश दिया था. लेकिन पूरा सप्ताह बीत जाने के बाद भी व्यापारियों ने सिर्फ अपनी दुकान के सामने से टिन शेड हटाये चबुतरे नहीं. जिसकी वजह से हाथोज स्टैंड पर आये दिन जाम की समस्या होती थी.
सात दिन पूरे होने के बाद भी जब दुकानदारों ने अतिक्रमण नहीं हटाया तो जेडीए निरीक्षक निर्मला देवी और कालवाड़ थानाधिकारी गुरुदत्त सैनी ने मय जाब्ता के साथ बस स्टैंड को अतिक्रमण मुक्त करवाया.