जयपुर.राजधानी में घटित हो रहे अपराधों के मद्देनजर पुलिस मुख्यालय भी सतर्क हुआ है और पुलिस मुख्यालय ने जयपुर पुलिस को बदमाशों की धरपकड़ के आदेश दिए हैं. हाल ही में राजधानी के बगरू थाना इलाके से गिरफ्तार किए गए.हरियाणा गैंग के खूंखार बदमाशों द्वारा वारदात को अंजाम दिए जाने के तरीकों को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने बदमाशों की धरपकड़ के लिए जयपुर पुलिस के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.
पुलिस मुख्यालय ने दिए जयपुर पुलिस को सर्च ऑपरेशन के आदेश
जयपुर से हरियाणा की गैंग के शातिर बदमाशों के पकड़े जाने के बाद पुलिस मुख्यालय ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए राजधानी में पनप रहे.विभिन्न बदमाशों पर लगाम लगाने के लिए एक नई रणनीति तैयार की है.
इसके लिए बकायदा स्पेशल टीम भी पुलिस मुख्यालय के स्तर से जयपुर पुलिस को मुहैया करवाई जाएगी.वहीं एडीजी क्राइम बीएल सोनी ने बताया कि जयपुर पुलिस के तमाम आला अधिकारियों को पुलिस मुख्यालय द्वारा निर्देशित कर बदमाशों की धरपकड़ करने और राजधानी में सूने पड़े आवासीय भूखंड व फ्लैट की जांच कर सर्च ऑपरेशन चलाने के आदेश दिए गए हैं.
इसके लिए पुलिस मुख्यालय द्वारा जयपुर पुलिस को अतिरिक्त फोर्स और अधिकारी भी मुहैया करवाए जाएंगे.इसके साथ ही एडीजी क्राइम बीएल सोनी ने आमजन से भी अपील की है कि यदि उन्हें कहीं पर भी कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आए तो इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दें.