राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कर्जे से तंग आकर गेहूं और सरसों की आड़ में की अफीम की खेती, पुलिस ने किया गिरफ्तार - अफीम की अवैध खेती

जयपुर की जोबनेर थाना क्षेत्र में पुलिस की स्पेशल टीम ने कार्रवाई करते हुए अफीम की खेती का भंडाफोड़ किया है. मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी गेहूं और सरसों की आड़ में अवैध रूप से अफीम की खेती कर रहा था.

opium cultivation in Jaipur, जयपुर न्यूज
अवैध अफीम की खेती का पुलिस ने किया पर्दाफाश

By

Published : Mar 1, 2020, 9:16 PM IST

जयपुर. राजधानी के जोबनेर थाना इलाके के भोजपुरा खुर्द गांव में पुलिस की स्पेशल टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अफीम की खेती का भंडाफोड़ किया है. मामले में पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. आरोपी सरसों और गेहूं की आड़ में लगभग 30X45 फुट वर्ग गज में अवैध रूप से अफीम की खेती कर रहा था.

अवैध अफीम की खेती का पुलिस ने किया पर्दाफाश

जोबनेर के कार्यवाहक थाना प्रभारी अनिल सिंह तंवर ने बताया कि जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा के निर्देश में अवैध रूप से मादक पदार्थ में नशीले पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए अभियान चला रखा था. साइबर सेल प्रभारी रतनदीप को अवैध रूप से अफीम की खेती होने की सूचना मिली. जिस पर कार्रवाई करते हुए अनिल सिंह तंवर ने जाप्ते के साथ आरोपी दानाराम के खेत (राजस्व रिकॉर्ड के खसरा संख्या 1539 खाता संख्या 29) पहुंचे. जिसमें गेहूं और सरसों की फसल के बीच अवैध रूप से उगाई जा रही अफीम की फसल मिली.

पढ़ें-जयपुरः करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी करने वाला शातिर भू माफिया गिरफ्तार

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके पर ही आरोपी दानाराम को गिरफ्तार कर लिया. अनिल सिंह तंवर ने बताया कि मौके से 24708 अफीम के पौधे मिले हैं और उनका कुल वजन 1 क्विंटल 55 किलो के लगभग है. वहीं पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे किसी धंधे में घाटा लग गया था, परेशान होकर कर्जा उतारने के लिए अफीम की खेती का रास्ता अपनाया था. जिससे उसका कर्जा उतर जाए. लेकिन उसको क्या पता था कि यह रास्ता उसको सलाखों की ओर ले जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details