जयपुर. राजधानी के जोबनेर थाना इलाके के भोजपुरा खुर्द गांव में पुलिस की स्पेशल टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अफीम की खेती का भंडाफोड़ किया है. मामले में पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. आरोपी सरसों और गेहूं की आड़ में लगभग 30X45 फुट वर्ग गज में अवैध रूप से अफीम की खेती कर रहा था.
जोबनेर के कार्यवाहक थाना प्रभारी अनिल सिंह तंवर ने बताया कि जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा के निर्देश में अवैध रूप से मादक पदार्थ में नशीले पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए अभियान चला रखा था. साइबर सेल प्रभारी रतनदीप को अवैध रूप से अफीम की खेती होने की सूचना मिली. जिस पर कार्रवाई करते हुए अनिल सिंह तंवर ने जाप्ते के साथ आरोपी दानाराम के खेत (राजस्व रिकॉर्ड के खसरा संख्या 1539 खाता संख्या 29) पहुंचे. जिसमें गेहूं और सरसों की फसल के बीच अवैध रूप से उगाई जा रही अफीम की फसल मिली.