राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

तीन शातिर बदमाश लूट की बना रहे थे योजना, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लिया गिरफ्तार

जयपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. यह तीनों बदमाश लूट की बड़ी वारदात को अंजमा देने की फिराक में थे.

जयपुर पुलिस की गिरफ्त में तीनों आरोपी

By

Published : Mar 31, 2019, 10:54 PM IST

जयपुर. राजधानी की कालवाड़ थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए लूट की योजना बना रहे तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बदमाशों के पास से हथियार, नकदी और चोरी की बाइक भी बरामद की है.

पुलिस की गिरफ्त में आए बदमाश दीपू, लक्ष्मण और मेडिया है. तीनों बदमाश राजधानी के विभिन्न थाना इलाकों में चोरी और नकबजनी की दर्जनों वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. आरोपियों ने करधनी, शिप्रापथ, मानसरोवर सहित अनेक थाना इलाकों में चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात कबूली है.

जयपुर पुलिस की गिरफ्त में तीनों आरोपी

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि रिद्धि-सिद्धि कॉलेज के पास एक सुनसान जगह 3 संदिग्ध लोग छुप कर बैठे हैं. जो कि राजधानी में किसी स्थान पर लूट की वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. सूचना पर पुलिस ने स्पेशल टीम का गठन कर मौके पर दबिश दी. जिसके बाद पुलिस टीम को देख तीनों बदमाशों ने मौके से भागने का प्रयास किया.

पुलिस ने बदमाशों को घेरकर तीनों बदमाशों को दबोच लिया और बदमाशों के पास से एक देसी पिस्टल, कारतूस और चोरी की दो पल्सर बाइक भी बरामद की है. बदमाश चोरी की बाइक से ही अलग-अलग इलाकों में रैकी किया करते. फिर वारदातों को अंजाम दिया करते थे. फिलहाल बदमाशों से पूछताछ जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details