जयपुर. राजधानी जयपुर में दीपावली की रात 12:00 बजे तक दुकान खोलने पर दुकानदार के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. पीड़ित (Shopkeeper beaten on Diwali Night) का आरोप है कि देर रात तक दुकान खोलने पर पुलिसकर्मी दुकान पर आए और मारपीट की. इससे दुकानदार की आंखों में गहरी चोट लगी है. उसका कहना है कि दूसरे दिन थानाधिकारी ने पीड़ित के घर पहुंच कर उससे माफी मांगी है.
पीड़ित दुकानदार अनिल ने बताया कि दीपावली की रात को पूजा पाठ करते हुए रात के 12:00 बज (Police alleged of Beating Shopkeeper in Jaipur) गए. इस दौरान कुछ पुलिसकर्मी दुकान पर आए और देर रात दुकान खुली रखने को लेकर मारपीट करने लगे. पीड़ित का आरोप है कि थानाधिकारी ने डंडे से वार किया. इससे उसकी आंख और सिर पर चोट लग गई. घायल अवस्था में उसे एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने आंख डैमेज होने और ऑपरेशन करने की बात कही है.