जयपुर.राजधानी में इन दिनों निजी बस संचालकों की मनमानी के चलते लोग काफी ज्यादा परेशान हैं. यात्रियों का आरोप है कि बस में सीटों को लेकर दबाव बनाया जाता है. यात्रियों के विरोध के बाद उन्हें डराया-धमकाया भी जाता है. यात्रियों से धक्का-मुक्की की जाती है. उनसे बदतमीजी से बोला जाता है. ताजा मामला जयपुर के निजी बस संचालक दशमेश ट्रेवल्स से जुड़ा है.
दरअसल, दशमेश ट्रेवल्स में यात्रियों ने आबूरोड गुजरात के लिए ऑनलाइन टिकट बुक करवाई थी. आबूरोड के लिए रात 9 बजे बस जयपुर से रवाना होती है. लेकिन रात 12:30 बजे तक यात्रियों के लिए बस उपलब्ध नहीं होती है. समय पर बस नहीं पहुंचने पर यात्री अपनी नाराजगी जाहिर करते हैं तो उन्हें गलत तरीके से जवाब दिया जाता है. इस दौरान स्लीपर क्लास सीट के रुपये लेकर बैठने की सीट यात्रियों को दी गई. इस तरह निजी बस संचालक यात्रियों की जेब को खुलेआम काटते हैं. यात्रियों का कहना है कि इसकी शिकायत किए जाने पर पुलिस भी करीब एक घंटे तक नहीं पहुंचती.