राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसखो से श्याम मंदिर के लिए दूसरी पदयात्रा हुई रवाना

जयपुर के बांसखो कस्बे में बस स्टैंड पर मठ महादेव मंदिर से भूड़ला लालावाला मोड़ श्याम मंदिर के लिए दूसरी पदयात्रा रवाना हुई. इस दौरान पदयात्रा से पहले महादेव मंदिर में पंडितों ने पूजा अर्चना कर पदयात्रा को रवाना किया.

जयपुर की ताजा हिंदी खबरें, Math Mahadev Temple
बांसखो से श्याम मंदिर के लिए दूसरी पदयात्रा हुई रवाना

By

Published : Mar 25, 2021, 4:28 PM IST

जयपुर.जिले केबांसखो कस्बे में बस स्टैंड पर मठ महादेव मंदिर से भूड़ला लालावाला मोड़ श्याम मंदिर के लिए दूसरी पदयात्रा रवाना हुई. इस दौरान पदयात्रा से पहले मठ महादेव मंदिर में पंडितों की ओर से विधि विधान से पूजा अर्चना की गई. उसके बाद ध्वज की पूजा अर्चना करके आरती करके श्याम मंदिर के लिए पदयात्रा को रवाना किया.

पढ़ें-जयपुर: एकादशी पर गोविंद देवजी मंदिर में आंवले के पौधे का पूजन, मंत्रोच्चार संग किया अभिषेक

इस दौरान पदयात्रा में श्री श्री 1008 श्री सूरजदास जी महाराज और पंडित पुनीत शर्मा की ओर से विधि विधान से पूजा अर्चना करके पद यात्रा को रवाना किया. ये पदयात्रा मठ महादेव मंदिर से बांसखो कस्बे के सभी मार्ग से गुजरती हुई भूड़ला, लालावाला मोड, श्याम मंदिर पर पहुंची. इस दौरान पदयात्रा में श्रद्धालु डीजे की धुन पर नाचते गाते हुए श्याम बाबा की जय जयकार लगाते हुए नजर आए. पदयात्रा में श्याम भक्त कैलाश गोस्वामी हेमंत शर्मा मुकेश पांचाल, मनीष शर्मा, और अन्य श्याम भक्तों के कार्यकर्ताओं की ओर से पद यात्रा को रवाना किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details