राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर : करोड़ों की ठगी करने वाली गैंग गिरफ्तार - jaipur police

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की साउथ जिले की स्पेशल टीम द्वारा दबोची गई ठगी करने वाली गैंग पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे कर रही है.

गिरफ्तार किए गए गिरोह के सदस्य

By

Published : Mar 29, 2019, 11:19 PM IST

जयपुर.प्रदेश में जालसाजी और धोखाधरी की वारदातें बढ़ने लगी हैं. जिले में कॉल सेंटर की आड़ में विदेशी नागरिकों को लोन देने का झांसा देकर करोड़ों रुपए ठगने वाली गैंग के सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं. गिरफ्तार हुए गिरोह के सदस्यों से पुलिस लगातार पूछताछ में जुटी हुई है. पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि गिरोह के सदस्य रोजाना लोन देने के लिए 300 से अधिक लोगों से संपर्क करने का टारगेट रखते थे और जिन लोगों से संपर्क किया जाता था,उन्हीं में से कुछ लोगों को चुनकर अपनी ठगी का शिकार बनाया करते थे. हर महीने एक कॉल सेंटर द्वारा 60 लाख रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम देने का टारगेट रखा जाता.

करोड़ों की ठगी करने वाली गैंग कर रही कई बड़े खुलासे

जानकारी के अनुसार ऑनलाइन लोन देने का झांसा देकर करोड़ों रुपए की ठगी करने वाली गैंग में शामिल कुछ अन्य लोग अभी भी फरार चल रहे हैं. जिनकी तलाश पुलिस की टीमेंकर रही हैं. इसके साथ ही गिरोह की ओर सेलोगों से ठगी गई करोड़ों रुपए की राशि को किन जगहों पर खर्च गया है. इसके बारे में भी गैंग के सदस्यों से जानकारी जुटाई जा रही है. वहीं ठगी का यह पूरा मामला उजागर होने के बाद कुछ अन्य पीड़ित भी सामने आए हैं.जिन्होंने थाने पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज करवाई है. गिरफ्त में आए गैंग के सदस्यों से अलग-अलग चरणों में पूछताछ की जा रही है. संभव है कि जल्द ही इस प्रकरण में नया खुलासा होने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details