जयपुर.राजस्थान हाउसिंग बोर्ड में करीब तीन दशक बाद 258 पदों पर होने वाली सीधी भर्ती परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. ये परीक्षा 8 से 11 सितंबर तक दो-दो पारियों में होगी. सी-डैक इस भर्ती परीक्षा को ऑनलाइन कराने जा रहा है.
आवासन आयुक्त और सचिव अल्पा चौधरी ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड के जूनियर अकाउंटेंट, जूनियर- सीनियर ड्राफ्ट्समैन, जूनियर असिस्टेंट, जूनियर लॉ ऑफिसर, असिस्टेंट प्रोग्रामर, इंफॉर्मेशन असिस्टेंट, सिविल और इलेक्ट्रिक इंजीनियर के 258 पदों के लिए 8 से 11 सितंबर को भर्ती परीक्षा होगी. उन्होंने बताया कि चार दिन चलने वाली परीक्षा सुबह और दोपहर दो-दो पारियों में होगी.
पढ़ेंः हाउसिंग बोर्ड के 258 पदों पर 59968 अभ्यर्थी आजमाएंगे भाग्य, सितंबर में ऑनलाइन होगी परीक्षा
पहली पारी की परीक्षा सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 बजे तक रहोगी. वहीं, दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर 3:30 से शाम 6:30 बजे तक आयोजित होगी. पहली पारी में अभ्यर्थी को 7 बजे तक सेंटर पर रिपोर्ट करना होगा. सुबह 8 बजे के बाद परीक्षा हॉल में आने की अनुमति नहीं मिलेगी. इसी तरह दूसरी पारी में अभ्यर्थी का रिपोर्टिंग टाइम दोपहर 1 बजे होगा. दोपहर 2 बजे बाद परीक्षा हॉल में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. बता दें कि 258 विभिन्न पदों के लिए 59 हजार 968 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. ये सीधी भर्ती परीक्षा-2023 पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से हो इसके लिए सेंटर फॉर डवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कम्प्यूटिंग (सी-डैक) को ये जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं 9 सदस्यीय कमेटी ने परीक्षा से जुड़ी सभी कार्रवाई पर पैनी नजर बनाई हुई है.
पढ़ेंः RPSC : 11 से 27 सितंबर तक RAS भर्ती 2021 के चौथे चरण का होगा साक्षात्कार, काउंसलिंग में अनुपस्थित अभ्यर्थियों को भी आयोग ने दिया मौका
किस पद के लिए कितने हुए आवेदनःहाउसिंग बोर्ड में 258 पदों के लिए होने वाली इस परीक्षा में असिस्टेंट प्रोग्रामर के 6 पदों के लिए 1735 आवेदन हुए हैं. वहीं, जेईएन सिविल के 100 पदों के लिए 15897 आवेदन, इनफार्मेशन असिस्टेंट के 18 पदों के लिए 5285, जूनियर अकाउंटेंट के 50 पदों के लिए 16422 आवेदन हुए हैं. इसी प्रकार जूनियर ड्राफ्ट्समैन के 10 पदों के लिए 343, जेईएन इलेक्ट्रिक के 11 पदों के लिए 2553, जूनियर असिस्टेंट के 50 पदों के लिए 13909, जूनियर लॉ ऑफिसर के 9 पदों के लिए 3440 आवेदन और सीनियर ड्राफ्टमैन के 4 पदों के लिए 384 आवेदन हुए हैं.