जयपुर.खाटू श्याम जी मेले के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन की ओर से स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है. उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से जयपुर रिंगस जयपुर 2 जोड़ी मेला स्पेशल एक्सप्रेस रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है. स्पेशल एक्सप्रेस रेल सेवाओं के संचालन से खाटू श्याम जी मेले में जाने वाले यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी.
गाड़ी संख्या 09723 जयपुर रींगस मेला स्पेशल रेल सेवा 25 मार्च और 26 मार्च को जयपुर से 7:30 बजे रवाना होकर 9:05 बजे रींगस पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 09724 रींगस जयपुर मेला स्पेशल रेल सेवा 25 मार्च और 26 मार्च को रींगस से 9:50 बजे रवाना होकर 11:20 बजे जयपुर पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 09725 जयपुर रींगस मेला स्पेशल रेल सेवा 25 और 26 मार्च को जयपुर से 14:50 बजे रवाना होकर 16:25 बजे रींगस पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 09726 रींगस जयपुर मेला स्पेशल रेल सेवा 25 और 26 मार्च को रींगस से 18:35 बजे रवाना होकर 20:10 बजे जयपुर पहुंचेगी. स्पेशल रेल सेवाएं मार्ग में ढेहर का बालाजी, नींदड़ बेनाड़, भट्टों की गली, चोमू सामोद, लोहारवाड़ा, गोविंदगढ़ मलिकपुर और छोटा गुडा स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
त्योहार स्पेशल रेल सेवाओं की संचालन अवधि में विस्तार
रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए बांद्रा टर्मिनस- जम्मूतवी- बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक और बांद्रा टर्मिनस- जैसलमेर- बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन में विस्तार किया जा रहा है. बांद्रा टर्मिनस- जम्मूतवी- बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक रेल सेवा के संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है.
गाड़ी संख्या 09027 बांद्रा टर्मिनस- जम्मूतवी साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा बांद्रा टर्मिनस से 26 जून तक प्रत्येक शनिवार को 12:00 बजे रवाना होकर अगले दिन 23:05 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 09028 जम्मूतवी- बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा जम्मूतवी से 28 जून तक प्रत्येक सोमवार को 5:45 बजे रवाना होकर अगले दिन 15:00 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी. रेल सेवा की परिवर्तित समय सारणी बांद्रा टर्मिनस से 27 मार्च और जम्मूतवी से 29 मार्च से प्रभावी होगी.
गाड़ी संख्या 02929 बांद्रा टर्मिनस- जैसलमेर सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा बांद्रा टर्मिनस से 25 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को 12:05 बजे रवाना होकर अगले दिन 9:40 बजे जैसलमेर पहुंचेगी. गाड़ी संख्या जीरो 2930 जैसलमेर बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा जैसलमेर से 26 जून तक प्रत्येक शनिवार को 19:00 बजे रवाना होकर अगले दिन 14:50 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी.