जयपुर.प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों को आरजीएचएस और आम जनता को चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा. हालांकि, प्रदेश का चिकित्सा महकमा इन दोनों योजनाओं के इतर फिलहाल केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना पर फोकस किए हुए हैं. ऐसे में कर्मचारी वर्ग असमंजस में है कि उन्हें पुरानी योजनाओं का लाभ मिलेगा या नहीं. इसी को लेकर शनिवार को प्रदेश के नर्सेज नेता मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मिले और उन्हें बीते छह महीने से आमजन, पेंशनर्स और सरकारी कर्मचारियों के इलाज में आ रही परेशानियों से अवगत कराया.
राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष प्यारे लाल चौधरी और कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र सिंह शेखावत ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात की. उन्होंने बताया कि राज्य कर्मचारियों के वेतन से काटे जाने वाली करीब 450 करोड़ की राशि भी उनके इलाज की बजाय अन्य मद में काम ली जा रही है. इससे राज्य कर्मचारियों और पेंशनर्स का कैशलैस इलाज भी बंद हो गया है.