राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उत्तर पश्चिम रेलवे ने यात्री भार को देखते हुए दो ट्रेनों में की अस्थाई डिब्बों की बढ़ोतरी - जयपुर उत्तर पश्चिम रेलवे

उत्तर पश्चिम रेलवे प्रशासन ने ज्यादा यात्री भार को देखते हुए दो रेल सेवाओं में अस्थाई डिब्बों की बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है. जिससे यात्रियों को काफी सुविधाएं मिलेंगी.

NWR increased passenger load, जयपुर खबर

By

Published : Aug 29, 2019, 1:59 AM IST

जयपुर.राजधानी में त्यौहार के माहौल को देखते हुए उत्तर पश्चिमी रेलवे प्रशासन ने ज्यादा यात्री भार को कम करने के लिए दो रेल सेवाओं में अस्थाई डिब्बों की बढ़ोतरी की गई है. त्यौहारों के इस मौसम में यात्री भार काफी ज्यादा है. जिससे यात्रियों का टिकट भी कंफर्म नहीं हो पा रहा है.

उत्तर पश्चिम रेलवे ने बढ़ाई अस्थाई डिब्बे

बता दें कि त्यौहारों के इस सीजन में जयपुर रेलवे स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के चलते भी कई ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं. जिससे यात्रियों को काफी दिक्कत हो रही है. ऐसे में रेलगाड़ियों में डिब्बों की बढ़ोतरी होने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी.

पढ़ें- राजस्थान में 1 सितंबर से लागू होगी 'आयुष्मान भारत योजना', सीएम ने की घोषणा

इन ट्रेनों में हुई अस्थाई डिब्बों की बढ़ोत्तरी

1. गाड़ी संख्या 12720/12719 हैदराबाद- जयपुर -हैदराबाद दीव साप्ताहिक एक्सप्रेस में हैदराबाद से 2 सितंबर से 30 सितंबर तक और जयपुर से 4 सितंबर से 2 अक्टूबर तक थर्ड एसी के श्रेणी में एक अस्थाई डिब्बे की बढ़ोतरी की गई हैं.

2.गाड़ी संख्या 02731/02732 हैदराबाद- जयपुर -हैदराबाद साप्ताहिक स्पेशल में भी हैदराबाद से 6 सितंबर से 27 सितंबर तक और जयपुर से 8 सितंबर से 29 सितंबर तक थर्ड एसी के श्रेणी में एक अस्थाई डिब्बे की बढ़ोतरी की गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details