राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

तिवाड़ी के कांग्रेस में शामिल होते ही मुस्लिम संगठन विरोध में उतरा

कांग्रेस ज्वाइन करते ही घनश्याम तिवाड़ी का विरोध शुरू हो गया है. अब मुस्लिम कमेटियां उनका विरोध कर रही हैं और कांग्रेस को चेतावनी भी दे रही हैं.

By

Published : Mar 27, 2019, 12:41 PM IST

जयपुर.कांग्रेस में शामिल हो चुकेघनश्याम तिवाड़ी के विरोध में मुस्लिम कमेटियां उतर चुकी है. कमेटियों के पदाधिकारियों का कहना है कि अगर घनश्याम तिवाड़ी को कांग्रेस से वापस बाहर नहीं किया जाता तो कांग्रेस का कड़ा विरोध किया जाएगा.

घनश्याम तिवाड़ी के विरोध में मुस्लिम समाज

ऑल इंडिया मिल्ली काँसिल के जनरल सेक्रेटरी अब्दुल केयूम ने बयान जारी कर बताया कि तिवाड़ी ने हमेशा मुसलमानों का विरोध किया है, इसलिए हम ये चाहते हैं कि कांग्रेस पार्टी उन्हें बाहर निकाल दें. वरना लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. संस्था के मीडिया प्रभारी मुजाहिद नकवी ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि जब तिवाड़ी भाजपा में मंत्री थे, तभी से वो मुस्लिम समाज का बुरा चाहते हैं और मुसलमानों के वोट नहीं लेना चाहते. उन्होंने साफ तौर पर अपने बयानों में भी इस बात को जाहिर किया है.

बता दें राजस्थान विधानसभा चुनाव के वक्त घनश्याम तिवाड़ी ने भारतीय जनता पार्टी से नाता तोड़ दिया था और भारत वाहिनी पार्टी नाम से अपनी नई पार्टी बनाकर चुनाव लड़ा था. विधानसभा चुनाव में भारत वाहिनी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद तिवाड़ी ने मंगलवार को कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के हाथों सदस्यता ग्रहण की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details