राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

563 बूथों का होगा आवंटन, लॉटरी प्रक्रिया और इंटरव्यू का विरोध, आज से शुरू होंगे साक्षात्कार - Rajasthan Hindi News

ग्रेटर नगर निगम क्षेत्र में 563 नई डेयरी बूथ आंवटन के लिए 18 मई से साक्षात्कार शुरू किए जाएंगे. ये साक्षात्कार 7 जून तक दो पारियों मे सुबह 10 बजे से 1 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक होंगे.

jaipur municipal corporation greater
jaipur municipal corporation greater

By

Published : May 18, 2023, 6:34 AM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर समेत पूरे प्रदेश में डेयरी बूथ आवंटन से पहले लॉटरी की प्रकिया और साक्षात्कार को लेकर बीते दिनों विधायक अशोक लाहोटी ने सवाल उठाए थे. साथ ही डीएलबी डायरेक्टर को ज्ञापन सौंपकर इस प्रक्रिया को रोककर पारदर्शी तरीके से बूथ आवंटन की मांग की थी. लेकिन विरोध के बावजूद गुरुवार को ग्रेटर नगर निगम की 563 डेयरी बूथ के लिए इंटरव्यू प्रक्रिया शुरू होगी. इसके लिए 1835 आवेदकों को कॉल किया गया है. साक्षात्कार के दौरान हंगामा होने की भी आशंका जताई जा रही है.

मुख्यमंत्री की बजट घोषणा अनुसार, ग्रेटर नगर निगम क्षेत्र में 563 नई डेयरी बूथ आंवटन के लिए 18 मई से साक्षात्कार शुरू किए जाएंगे. ये साक्षात्कार 7 जून तक दो पारियों मे सुबह 10 बजे से 1 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक होंगे. आयुक्त महेन्द्र सोनी ने साक्षात्कार प्रक्रिया के सुचारू ऑपरेशन के लिए संबंधित अधिकारियों को व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिए दिशा निर्देश दिए हैं. उन्होंने बताया कि 6 अप्रैल 2023 को लॉटरी के जरिए निकाली गई थी. नई डेयरी बूथों की संख्या 563 के चार गुना यानी 2252 आवेदकों की वर्गवार प्रोविजनल सूची के अनुसार आवेदकों के मूल दस्तावेज निगम मुख्यालय में सत्यापन के लिए पेश किए गए. डेयरी बूथ आंवटन समिति इसमें सही पाए गए 1835 आवेदकों का साक्षात्कार लेगी.

इस तरह होगी मार्किंग

  1. बेरोजगार-10 अंक
  2. भूतपूर्व सैनिक-10 अंक
  3. परिवार की वार्षिक आय के आधार पर-10 अंक
  4. साक्षात्कार समिति की ओर से प्रश्न (जो डेयरी बूथ संचालन से संबन्धित हो)-10 अंक
  5. साक्षात्कार समिति की ओर से प्रश्न (जो विपणन, व्यवहार और प्रबंधन से संबंधित हो)-10 अंक

साक्षात्कार प्रक्रिया के बाद वरियता और मैरिट के आधार पर आवेदकों को 563 नवीन डेयरी बूथों का आवंटन डेयरी बूथ आवंटन समिति से अनुमोदन प्राप्त कर किया जाएगा. बता दें कि निगम मुख्यालय पर कमरा नं-123 (पैनल नं 1) और 117 (पैनल नं-2) ग्राउण्ड फ्लोर पर ये साक्षात्कार लिए जाएंगे. अगर आवेदक निर्धारित तारीख और समय पर साक्षात्कार के लिए व्यक्तिगत उपस्थित नहीं होते है तो उनका आवेदन खुदबखुद निरस्त समझा जाएगा.

पढ़ें : डेयरी बूथ के आवंटन पर उपमहापौर ने उठाए सवाल, कहा- हो रहा भ्रष्टाचार

बता दें कि के लिए 19 हजार 905 आवेदन मिले थे. जिसमें से 10 हजार 158 आवेदन स्वीकृत हुए और 7029 आवेदन निरस्त हुए. इसके अलावा 2718 आवेदन ऐसे थे जो एक ही जनआधार से एकाधिक आवेदन किए गए थे. इनमें से 2252 आवेदनों की लॉटरी निकाली गई. जिसमें से 1835 आवेदनों कोे दस्तावेजों की जांच के बाद फाइनल किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details