जयपुर. राजधानी जयपुर समेत पूरे प्रदेश में डेयरी बूथ आवंटन से पहले लॉटरी की प्रकिया और साक्षात्कार को लेकर बीते दिनों विधायक अशोक लाहोटी ने सवाल उठाए थे. साथ ही डीएलबी डायरेक्टर को ज्ञापन सौंपकर इस प्रक्रिया को रोककर पारदर्शी तरीके से बूथ आवंटन की मांग की थी. लेकिन विरोध के बावजूद गुरुवार को ग्रेटर नगर निगम की 563 डेयरी बूथ के लिए इंटरव्यू प्रक्रिया शुरू होगी. इसके लिए 1835 आवेदकों को कॉल किया गया है. साक्षात्कार के दौरान हंगामा होने की भी आशंका जताई जा रही है.
मुख्यमंत्री की बजट घोषणा अनुसार, ग्रेटर नगर निगम क्षेत्र में 563 नई डेयरी बूथ आंवटन के लिए 18 मई से साक्षात्कार शुरू किए जाएंगे. ये साक्षात्कार 7 जून तक दो पारियों मे सुबह 10 बजे से 1 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक होंगे. आयुक्त महेन्द्र सोनी ने साक्षात्कार प्रक्रिया के सुचारू ऑपरेशन के लिए संबंधित अधिकारियों को व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिए दिशा निर्देश दिए हैं. उन्होंने बताया कि 6 अप्रैल 2023 को लॉटरी के जरिए निकाली गई थी. नई डेयरी बूथों की संख्या 563 के चार गुना यानी 2252 आवेदकों की वर्गवार प्रोविजनल सूची के अनुसार आवेदकों के मूल दस्तावेज निगम मुख्यालय में सत्यापन के लिए पेश किए गए. डेयरी बूथ आंवटन समिति इसमें सही पाए गए 1835 आवेदकों का साक्षात्कार लेगी.
इस तरह होगी मार्किंग
- बेरोजगार-10 अंक
- भूतपूर्व सैनिक-10 अंक
- परिवार की वार्षिक आय के आधार पर-10 अंक
- साक्षात्कार समिति की ओर से प्रश्न (जो डेयरी बूथ संचालन से संबन्धित हो)-10 अंक
- साक्षात्कार समिति की ओर से प्रश्न (जो विपणन, व्यवहार और प्रबंधन से संबंधित हो)-10 अंक