बजट पर सांसद हनुमान बेनीवाल की प्रतिक्रिया जयपुर. केंद्र की मोदी सरकार के बजट पर अब लगातार राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. कांग्रेस ने इस बजट को निराशा जनक बताया. वहीं बीजेपी के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ने वाले आरएलपी संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस बजट को आंकड़ों का मायाजाल कहा है. साथ ही बेनीवाल ने इस बजट को 10 में से सिर्फ 2 नंबर दिए हैं.
आंकड़ों का मायाजाल :सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि जो बजट आज पेश किया गया है वह सिर्फ और सिर्फ आंकड़ों का मायाजाल है. सरकार हर बार कहती है कि यह बजट शानदार और जानदार है, लेकिन इस बजट में अगर देखें तो सिर्फ इनकम टैक्स में छूट के अलावा और कोई भी ऐसी घोषणा नहीं जो आम आदमी को राहत देती हो. बेनीवाल ने कहा कि इनकम टैक्स में छूट दी है उसे 10 लाख करना चाहिए था, ताकि आम आदमी को राहत मिले.
पढ़ें. Union Budget 2023 : सीएम गहलोत ने बजट को बताया गरीब विरोधी, कहा- राजस्थान से हुआ सौतेला व्यवहार
राजस्थान को निराशा :बेनीवाल ने कहा कि इस बजट से राजस्थान को भी निराशा हाथ लगी है. कर्नाटक में चुनाव है इसीलिए वहां पर आर्थिक पैकेज की विशेष घोषणा की गई है. राजस्थान में भी चुनाव होने हैं. राजस्थान भी सूखा प्रदेश है, फिर राजस्थान के लिए घोषणा क्यों नहीं की गई? बेनीवाल ने कहा कि बजट में एक बार भी राजस्थान का नाम नहीं लिया गया.
10 में से 2 नंबर :हनुमान बेनीवाल ने कहा कि इस बजट में आय दुगनी करने की बात है, लेकिन मैकेनिज्म ही नहीं बनाया फिर कैसे आय दुगनी होगी? किसानों के लिए भी इस बजट में कुछ नहीं दिया है. देश की 70 फीसदी आबादी वाले किसान को लेकर जो उम्मीद थी उसके अनुसार कोई घोषणा नहीं हुई. खास करके रोजगार को लेकर कोई बड़ी घोषणा इस बजट में नहीं की गई. यह बजट सिर्फ और सिर्फ गुमराह करने वाला बजट है. इसको 10 में सिर्फ 2 नंबर दिए जा सकते हैं.