राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पिछले 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ने की ओर मानसून, 8 जिलों में भारी बारिश की संभावना

जयपुर में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि पिछले 10 साल का रिकार्ड तोड़ेगा मानसून. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए 6 जिलों में यलो और 2 जिलों में ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया है.

jaipur monsoon news, rain fall news jaipur, जयपुर मानसून की खबर, jaipur news, जयपुर समाचार

By

Published : Sep 10, 2019, 8:39 AM IST

जयपुर.प्रदेश में लगातार बारिश का दौर जारी है. यहां मानसून आने में अभी भी 15 दिन बाकी है. वहीं मौसम विभाग का मानना है कि इस बार भी मानसून पिछले 10 साल के रिकॉर्ड को तोड़ेगा. हालांकि प्रदेश में सोमवार के दिन बारिश नहीं हुई, जिससे आमजन को उमस और गर्मी का सामना भी करना पड़ा.

पिछले 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ने की ओर मानसून

प्रदेश में शनिवार और रविवार को हुई बारिश के बाद सोमवार को एक बार फिर लोगों को उमस और गर्मी का सामना करना पड़ा. वहीं कई इलाकों में अभी भी बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग की मानें तो विभाग की ओर से प्रदेश के 8 जिलों में अगले 24 घंटे तेज बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है. इसमें बांसवाड़ा और डूंगरपुर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश के डबोक में सबसे ज्यादा 12.1 एमएम बारिश दर्ज की गई है.

पढ़ेंः जोधपुर-रामदेवरा-जोधपुर और जोधपुर-मारवाड़-जोधपुर मेला स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन रद्द

मौसम विभाग की माने तो अगले 24 घंटे पूर्वी राजस्थान के बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, झालावाड़, कोटा, बारां और उदयपुर सहित कई जिलों में बारिश की संभावना को लेकर अलर्ट भी जारी किया हुआ है. इसमें 6 जिलों में यलो अलर्ट और 2 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

पढेंः जयपुर: जलझूलनी एकादशी पर ठाकुरजी को कराया गया जलविहार

बता दें कि बीते 10 साल में तीसरी बार ऐसा हुआ है कि जब बारिश ने 600 मिलीमीटर के आंकड़े को पार कर लिया है. प्रदेश में अब तक 617.26 मिलीमीटर बारिश दर्ज हो चुकी है. अगर पूरे सीजन की बात करें तो पिछले 10 साल में सिर्फ 2016 में 678 मिलीमीटर और 2013 में 691 मिलीमीटर और 2011 में 737 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई थी. इन तीनों वर्षों के आंकड़ों के अनुसार इस साल 100 मिलीमीटर बारिश कम हुई है. लेकिन मानसून खत्म होने में अभी 15 दिन बाकी है. ऐसे में मौसम विभाग का अनुमान है कि मानसून पिछले 10 साल के रिकॉर्ड को भी तोड़ देगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details