जयपुर. गहलोत सरकार को सदन से लेकर सड़क तक घेरने की रणनीति बनाने में प्रदेश भाजपा जुट गई है. फरवरी माह से भाजपा गहलोत सरकार के खिलाफ अब और आक्रमक रुख अख्तियार करेगी. इसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि गहलोत सरकार को हर मोर्चे पर घेरने और विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पार्टी की प्रदेश स्तरीय बैठकों का दौर शुरू हो चुका है. पहले दिन जहां पीएम मोदी की 28 जनवरी की प्रस्तावित सभा की तैयारियों पर चर्चा की गई. इसके अलावा जिला स्तर पर जन आक्रोश सभा करने पर भी चर्चा हुई. ये अभियान 15 फरवरी से 15 मार्च तक चलेगा.
नड्डा ने देंगे जीत का मंत्र - सोमवार को जवाहर सर्किल स्थित एंटरटेनमेंट पैराडाइज में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक करेंगे. इसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी नेताओं को विधानसभा चुनाव में जीत का मंत्र देंगे. बतौर राष्ट्रीय अध्यक्ष कार्यकाल बढ़ाए जाने के बाद जेपी नड्डा का यह पहला राजस्थान दौरा है. बैठक में प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष सतीश पूनिया, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, सह प्रभारी विजय राहटकर का पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, कैलाश चौधरी, नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया, उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ सहित अन्य सदस्य भी शामिल होंगे.