कालवाड़ (जयपुर). पुलिस थाने (Jaipur Police) में कार्यरत हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र यादव शुक्रवार शाम ड्यूटी करने के बाद बाइक लेकर अपने घर के लिए निकले थे, लेकिन वे अपने घर नहीं पहुंचे और ना ही पुलिस थाने पहुंचे. ऐसे में शनिवार दोपहर अचानक हेड कांस्टेबल कालवाड़ थाने पहुंचे. जिसके बाद पूरे पुलिस महकमे ने राहत की सांस ली.
जयपुर पश्चिम एडिशनल डीसीपी बजरंग सिंह शेखावत ने बताया कि कालवाड़ थाने का हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र यादव शुक्रवार रात को कालवाड़ थाने से अपने घर के लिए निकला था, लेकिन वह घर नहीं पहुंचा, जिसके बाद एडीसीपी की ओर से एक टीम गठित की गई. टीम में झोटवाड़ा एसीपी हरिशंकर शर्मा और कालवाड़ थानाधिकारी गुरुदत्त सैनी के सुपरविजन में टीम ने सर्च ऑपरेशन जारी किया.
इस दौरान हेड कांस्टेबल का फोन बसेड़ी फाटक के पास तो मिला पर हेड कांस्टेबल नहीं मिला. पुलिस ने जीपीएस सहित अन्य मोबाइल के सिगनल पर ट्रैक किया और मोबाइल वालों से पूछताछ की गई पर कोई सुराग नहीं मिला, जिसके बाद अचानक हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र यादव दोपहर 12:00 बजे के आसपास कालवाड़ थाने पहुंचे.