जयपुर. राजस्थान में सर्दी का सितम जारी है. इसी बीच हल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिल रही है. इसके अलावा प्रदेश में पिछले 5 दिनों से तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव बना हुआ है. रात के तापमान में करीब 3 से 4 डिग्री तक की बढ़ोतरी हुई है.
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट दिन के तापमान में भी आंशिक बढ़ोतरी हुई है. दिन का तापमान 20 डिग्री के ऊपर पहुंच चुका है. मौसम विभाग का मानना है, कि प्रदेश में आने वाले दिनों में एक बार फिर तापमान में आंशिक बढ़ोतरी हो सकती है.
पढ़ें- दुष्कर्म के मामले कांस्टेबल को फंसा राजीनामा कराने के नाम पर ठगने वाला फर्जी वकील गिरफ्तार
हिमाचल प्रदेश में हो रही बर्फबारी का असर भी राजस्थान पर बना हुआ है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण भी तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है. प्रदेश में शुक्रवार रात को सबसे कम तापमान चूरू में 3.2 डिग्री दर्ज किया है और सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में 25 डिग्री के आसपास बना रहा. बीते 3 दिनों से बाड़मेर का तापमान 25 से 27 डिग्री के बीच में ही बना हुआ है.
यलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने एक बार फिर 27 और 28 जनवरी को प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के सीकर, झुंझुनू ,अलवर, जयपुर ,दौसा, श्रीगंगानगर ,चूरु, हनुमानगढ़ ,बीकानेर ,भरतपुर, धौलपुर, करौली सहित कई जिलों में तेज घना कोहरा छाए रहने के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी भी जारी की है.