जयपुर. भाजपा में जल्द ही शुरू होने वाले संगठन महापर्व की तैयारियों को लेकर होने वाली बीजेपी की अहम बैठक अब 13-14 जून को दिल्ली में होगी. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में सभी जिलों के भाजपा अध्यक्ष और संगठन महामंत्री शामिल होंगे.
अमित शाह की प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महामंत्रियों के साथ 13-14 जून को दिल्ली में बैठक
भारतीय जनता पार्टी में इस साल के अंत तक संगठनात्मक चुनाव कराए जाने हैं. इसको लेकर होने वाली बीजेपी की अहम बैठक अब 13-14 जून को दिल्ली में होगी. दरअसल, 13 जून को अमित शाह पार्टी प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महामंत्री ओर से सामूहिक चर्चा करेंगे. जबकि 14 जून को सभी प्रदेश में लगाए संगठन महामंत्रियों से हर प्रदेश इकाई का फीडबैक लेंगे.
बता दें, 13 जून को अमित शाह पार्टी प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महामंत्री ओर से सामूहिक चर्चा करेंगे. जबकि 14 जून को सभी प्रदेश में लगाए संगठन महामंत्रियों से हर प्रदेश इकाई का फीडबैक लेंगे. राजस्थान से पार्टी प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी और संगठन महामंत्री चंद्रशेखर भी इस बैठक में शामिल होंगे. हालांकि, पहले बैठक 10 जून को होने वाली थी लेकिन अब इस के समय में परिवर्तन कर दिया गया है. वहीं, राजस्थान में भी इस बैठक के परिवर्तन के चलते प्रदेश कार्यसमिति की बैठक का समय भी 14 जून से आगे खिसका कर 16 जून कर दिया गया है.
शाह देंगे संगठन चुनाव को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश
भारतीय जनता पार्टी में इस साल के अंत तक संगठनात्मक चुनाव कराए जाने हैं. कई प्रदेशों के प्रदेश अध्यक्ष भी बदलेंगे. साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष भी नया आएगा. इस लिहाज से संगठन महापर्व के दौरान चलाए जाने वाले सदस्यता अभियान सहित अन्य कार्यक्रमों को लेकर शीर्ष नेतृत्व की ओर से दिशा-निर्देश इसी बैठक में दिए जाएंगे, जिसे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महामंत्री अपने-अपने प्रदेशों में फॉलो करेंगे.