जयपुर. गुलाबी नगरी के नगर निगम में लम्बे समय बाद भी बोर्ड बैठक को लेकर सुगबुगाहट हो रही है. माना जा रहा है कि 9 महीने बाद 26 जून को ये बैठक होगी. मेयर के विदेश दौरे से लौटते ही इसके एजेंडे भी जारी कर दिए जाएंगे.
शहर के विकास कार्यों के लिये बीजेपी के पार्षदों ने बोर्ड बैठक में आने की हामी भरी थी. जिसके बाद नगर निगम में 26 जून को साधारण सभा की बैठक होने की चर्चाएं तेज हुई हैं. निगम में आखिरी बार सितंबर 2018 में बोर्ड बैठक हुई थी. जिसके बाद राज्य में विधानसभा चुनाव, फिर मेयर उपचुनाव और लोकसभा चुनाव के चलते बोर्ड बैठक नहीं हो सकी.
अधर झूल में निगम की बोर्ड बैठक अब चर्चा है कि 27 जून से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र से पहले निगम के मसलों का निपटारा करने के लिए बोर्ड बैठक 26 जून को हो सकती है. और संभावना ये भी है कि विधानसभा सत्र के चलते इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है. हालांकि निगम प्रशासन ने बोर्ड बैठक की तैयारी जरूर शुरू कर दी है. निगम की ओर से सभी सचिवों को आदेश दिए है कि समिति अध्यक्षों की अभिशंसा पर प्रस्ताव तैयार कर सक्षम स्तर से अनुमोदन करवाए जाए. वहीं कर्मचारियों के बचे हुए प्रकरणों को सुनने के लिए 25 जून को एग्जीक्यूटिव कमेटी की दूसरी बैठक भी प्रस्तावित है.
हालांकि बीजेपी ने बैठक में शामिल होने की बात जरूर कही थी. लेकिन एजेंडे यदि अंतिम समय में मिले तो संभव है कि हाल ही में हुई ईसी की बैठक की तरह बोर्ड बैठक का भी बॉयकाट हो. फिलहाल मेयर विदेश दौरे पर है. 26 जून को महज 4 दिन बचे हैं. ऐसे में यदि बोर्ड बैठक के एजेंडे अंतिम समय में जारी किए गए, तो संभव है कि बीजेपी एक्सक्यूटिव कमेटी की तरह ही इस बोर्ड बैठक का भी बहिष्कार करें.