राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बैठक में उलझे डोटासरा और श्रवण कुमार, रंधावा ने डोटासरा का माइक लेकर कहा- आपकी नहीं कार्यकर्ताओं की सुनने आया - Etv Bharat Rajasthan News

शनिवार को हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को लेकर हुई बैठक (Meeting for Hath se Hath Jodo ) हंगामेगार रही. एक तरफ डोटासरा और श्रवण कुमार में बहसबाजी हुई तो रंधावा ने भी कई बड़ी बातें कहीं, जो संगठन के लिए महत्वपूर्ण थी.

Dispute in Dotasra and Shravan in meeting
बैठक में उलझे डोटासरा और श्रवण कुमार

By

Published : Jan 28, 2023, 6:37 PM IST

Updated : Jan 28, 2023, 10:45 PM IST

डोटासरा और श्रवण कुमार में बहसबाजी.

जयपुर.राजस्थान कांग्रेस की हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को लेकर हुई बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और पूर्व विधायक श्रवण कुमार आपस में भिड़ गए. हालात इतने बिगड़ गए कि खुद सुखजिंदर सिंह रंधावा को बीच-बचाव कर दोनों को शांत करवाना पड़ा. हुआ यह कि पहले तो बिजली पर अपनी बात रखने वाले सुरेश मोदी को श्रवण कुमार ने बीच में टोका कि अगर आप विधायक ही यहां बात रखोगे तो हमारा क्या होगा.

बाद में श्रवण कुमार ने बैठक में जिला अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष और मंडल अध्यक्ष नहीं बनाए जाने पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि 2 साल हो गए हैं, अब तक संगठन में नियुक्तियां नहीं हो सकी हैं. इस पर डोटासरा ने श्रवण कुमार को बैठने की बात कहते हुए कहा कि यह काम आलाकमान का है और वही करेगा. इस पर श्रवण कुमार बैठे नहीं और कहा कि आप पार्टी नहीं हैं और सरकार एवं संगठन एक जैसे हो गए हैं. दोनों नेताओं के बीच जमकर नोकझोंक हो गई. जब दोनों नेताओं में तकरार बढ़ने लगी तो खुद सुखजिंदर सिंह रंधावा और तरुण कुमार ने दोनों को शांत करवाया.

रंधावा ने डोटासरा से कहा- लोगों की बात सुनने आया - डोटासरा ने श्रवण कुमार के साथ ही अन्य नेताओं को भी बीच में टोका टाकी करके रोका. ऐसे में सुखजिंदर सिंह रंधावा ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से भी उनका माइक ले लिया. और कहा कि 4 साल हो गए हैं आप लोगों को भाषण करते हुए, लोगों के काम तो करने ही पड़ेंगे मैं यहां जो बोल रहे हैं उन सब की बातें करने के लिए ही आया हूं.

पढ़ें-रंधावा की दो टूक : हर मंत्री-विधायक पर होगी नजर, खराब परफॉर्मेंस रहा तो टिकट देकर क्या करेंगे

34 में से 20 मंत्री, विधायक नहीं पहुंचे,रंधावा बोले एक्सप्लेनेशन मांगा जाएगा- डोटासरा ने जयपुर संभाग की बैठक में नहीं पहुंचने वाले नेताओं, विधायकों और मंत्रियों को कड़े शब्दों में कहा कि जब राहुल गांधी 3800 किलोमीटर चलकर जनता से जुड़ने की तपस्या कर सकते हैं तो कांग्रेस के नेताओं को भी जनता के बीच जाना होगा. उन्होंने कहा कि जिन को नेतागिरी करनी है और चुनाव लड़ना है उसे पूरी सक्रियता से काम करना होगा. प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने भी आज बैठक में नहीं आने वाले नेताओं से एक्सप्लेनेशन मांगने की बात की और कहा कि नेता को जनता के लिए ही तैयार रहना होता है.

बयानबाजी पर बोले रंधावा- बीते दिनों राजस्थान में चाहे सचिन पायलट हों या फिर पंजाब के प्रभारी हरीश चौधरी, अपनी ही सरकार पर पेपर लीक समेत अन्य मामलों पर सवाल खड़े करते हुए नजर आए हैं. आज इस मामले पर प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में डेमोक्रेसी है और यहां रहकर अगर कोई मर्यादा में अपनी बात रखता है तो उससे उन्हें कोई आपत्ति नहीं है. रंधावा ने कहा कि वह भी पंजाब में अपनी बात रखते आए हैं और हरीश चौधरी मुझे और मैं हरीश चौधरी को अच्छे से जानता हूं ऐसे में मुझे उम्मीद है कि आगे ऐसी कोई शिकायत नहीं होगी.

पढे़ं-Rajasthan politics: पायलट-गहलोत विवाद पर बोले रंधावा, समस्या का जल्द होगा निपटारा, अभी संगठनात्मक नियुक्तियों पर ध्यान

Last Updated : Jan 28, 2023, 10:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details