राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: राठौड़ ने कहा संख्या बल भले ही कम हो लेकिन कांग्रेस में भी तो बिखराव है

मदन लाल सैनी के निधन के राज्यसभा की एक सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में मनमोहन सिंह का नाम तय किया गया है. जिसके बाद अब सबकी निगाहें भाजपा की रणनीति पर टिकी है.

जयपुर: राठौड़ ने कहा संख्या बल भले ही कम हो लेकिन कांग्रेस में भी तो बिखराव है

By

Published : Aug 13, 2019, 2:17 PM IST

Updated : Aug 13, 2019, 3:33 PM IST

जयपुर.मदन लाल सैनी के निधन के बाद खाली हुई राज्यसभा की एक सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में मनमोहन सिंह का नाम तय होने के बाद अब सबकी निगाहें भाजपा की रणनीति पर टिकी है. इस सिलसिले में आज बीजेपी विधायक दल के उप नेता राजेंद्र राठौड़ ने पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम प्रकाश माथुर से मुलाकात की.

जयपुर: राठौड़ ने कहा संख्या बल भले ही कम हो लेकिन कांग्रेस में भी तो बिखराव है

राठौड़ के अनुसार भाजपा के पास भले ही विधायकों की दृष्टि से इस उपचुनाव में संख्या बल कांग्रेस की तुलना में कम हो, लेकिन कांग्रेस में भी वर्तमान में बिखराव की स्थिति है. राठौड़ के अनुसार इन तमाम स्थितियों और हालातों पर चर्चा के बाद ही शाम तक तय किया जाएगा.

वहीं भाजपा इस उपचुनाव में अपना प्रत्याशी उतारे या नहीं इससे पहले राठौड़ मंगलवार की सुबह अजमेर रोड स्थित ओम प्रकाश माथुर के निवास पहुंचे. यहां इन दोनों ही नेताओं की करीब आधे घंटे तक चर्चा हुई. वहीं, चर्चा के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए राठौड़ ने कहा की मात्र से उनकी मुलाकात महज शिष्टाचार भेंट थी.

पढे़ं ः जयपुर: पूर्व प्रधानमंत्री आज दाखिल करेंगे नामांकन, 4 फॉर्म भरेंगे जिनमें 40 प्रस्तावक करेंगे हस्ताक्षर

वहीं राज्यसभा उपचुनाव को लेकर राठौड़ ने कहा कि तमाम परिस्थितियों को देखते हुए आज शाम तक पार्टी तय कर लेगी उपचुनाव में प्रत्याशी उतारना है या नहीं. गौरतलब है कि राजस्थान विधानसभा में वर्तमान में कांग्रेस के पास 100 विधायक हैं, जबकि भाजपा के पास में है 72 ही विधायक है. वहीं सत्तारूढ़ कांग्रेस को बहुजन समाज पार्टी बीपीटी के विधायकों के साथ ही कई निर्दलीय विधायकों का भी समर्थन है.

Last Updated : Aug 13, 2019, 3:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details