जयपुर.जल जीवन मिशन में कथित घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई पर पूर्व मंत्री महेश जोशी ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि ईडी ने कहां-कहां सर्वे किया और कहां से क्या बरामद हुआ इसकी जानकारी साफ तौर पर ईडी को देनी चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि गोलमोल तरीके से प्रेस नोट जारी किया जाता है इससे जिसके यहां कुछ नहीं मिलता उस पर भी लोग शक करते हैं. मैं अगर यह कहूंगा कि मेरे यहां से ईडी को कुछ नहीं मिला तो आप सोचेंगे कि यह सच है या झूठ है. ऐसे में ईडी को साफतौर पर इसका खुलासा करना चाहिए.
ईडी की कार्रवाई राजनीतिक बदले की भावना से प्रेरित: पीसीसी वॉर रूम के बाहर मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, यह कार्रवाई राजनीतिक बदले की भावना से प्रेरित है. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से प्रेस नोट जारी किया जाता है कि आठ जगह एजेंसी ने सर्च किया या छापेमारी की और आठ जगह पर 39 लाख रुपए बरामद हुए हैं. जोशी ने कहा कि ईडी यह नहीं बताती है कि किसके यहां से क्या मिला है. उन्होंने कहा कि जिसके यहां से जो पैसा बरामद हुआ इसका खुलासा ईडी को करना चाहिए. उन्होंने कहा कि जिसके यहां कुछ नहीं मिला उस पर भी लोग शक करते हैं.
ईडी को स्पेसिफिक बताना चाहिए : ईडी यह बताए कि अब तक जहां-जहां छापे मारे गए या सर्च की कार्रवाई की गई, वहां से किस-किस के यहां पर क्या-क्या मिला है बजाय इसके की गोलमाल तरीके से बयान जारी किया जाए. महेश जोशी ने कहा कि ईडी को स्पेसिफिक यह बताना चाहिए की इतनी जगह पर हमने सर्च किया. उनमें से किस-किस के यहां क्या मिला है. इससे सारी पिक्चर क्लियर हो जाएगी की किस तरीके से रेड की कार्रवाई चल रही है और इसके पीछे क्या भावना है.