राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भाजपा के 'बागी' भाटी का इस्तीफा स्वीकार, सैनी बोले- नहीं पड़ेगा फर्क - जयपुर

भाजपा सांसद और बीकानेर प्रत्याशी अर्जुन राम मेघवाल के विरोध में उतरे पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता देवी सिंह भाटी का इस्तीफा प्रदेश संगठन ने स्वीकार कर लिया है. जिसकी जानकारी खुद भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन लाल सैनी ने दी.

भाजपा से देवीसिंह भाटी ने दिया इस्तीफा

By

Published : Apr 5, 2019, 11:16 PM IST

जयपुर. भाजपा सांसद और बीकानेर प्रत्याशी अर्जुन राम मेघवाल की खिलाफत पर उतरे पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता देवी सिंह भाटी का इस्तीफा प्रदेश संगठन ने स्वीकार कर लिया है. जिसकी जानकारी मदन लाल सैनी ने दी. सैनी ने कहा भाटी का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है.

सैनी के अनुसार भाटी ने कुछ दिनों पूर्व संगठन को अपना इस्तीफा सौंपा था. और उसके बाद उनकी गतिविधियों को देखते हुए पार्टी ने उसे स्वीकार कर लिया. हालांकि इस दौरान मदन लाल सैनी ने यह भी कहा कि भाटी के जाने से पार्टी के भीतर कुछ खास फर्क नहीं पड़ेगा.

मदन लाल सैनी का वक्तव्य

सैनी के अनुसार नेताओं का आना-जाना चलता रहता है लेकिन भारतीय जनता पार्टी संगठनात्मक रूप से काफी मजबूत है. इस दौरान सैनी ने यह भी कहा कि भाजपा से कांग्रेस और अन्य नेता भी संपर्क में है लेकिन जैसे ही उनको भाजपा में शामिल करना होगा तब उसका सार्वजनिक रूप से ऐलान किया जाएगा.

गौरतलब है कि बीकानेर लोकसभा सीट से अर्जुन राम मेघवाल को दोबारा प्रत्याशी बनाए जाने से पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी नाराज थे. और इस संबंध में उन्होंने पार्टी के प्रदेश नेतृत्व सहित तमाम बड़े पार्टी पदाधिकारियों के बीच अपनी नाराजगी जताई. साथ ही पार्टी से मांग की थी कि वह अर्जुन राम मेघवाल का टिकट कैंसिल करें लेकिन ऐसा नहीं हुआ. हालांकि पार्टी ने कई दिनों तक इस्तीफे को स्वीकार नहीं किया लेकिन हाल ही में जब मेघवाल के खिलाफ भाटी ने सार्वजनिक रूप से जहर उगलना और विरोध करना शुरू कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details