जयपुर. हरमाड़ा क्षेत्र में सम सिटी में रहने वाले एक अधेड़ की कुछ बदमाशों ने घर में घुसकर हत्या कर दी और साथ ही 1 लाख रुपए से अधिक का सामान लूटकर मौके से फरार हो गए. जिस समय यह घटना हुई उस समय मृतक घर पर अकेला था और उसके परिजन किसी काम से बाहर गए हुए थे. देर रात को जब मृतक के परिजन घर लौटे तब उन्हें इस पूरी वारदात का पता चला. इसके बाद हरमाड़ा थाना पुलिस को घटनाक्रम की सूचना दी गई और सूचना पर पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची.
जयपुर : घर में घुसकर अधेड़ की हत्या...एक लाख रुपए लूटकर फरार - murder
राजधानी के हरमाड़ा थाना इलाके में बदमाशों ने लूट के इरादे से एक मकान में घुसकर अधेड़ की बेरहमी से हत्या कर दी.
लूट और हत्या का यह पूरा घटनाक्रम घटित हुआ हरमाड़ा थाना इलाके के सन सिटी में जहां पर फूलचंद यादव के घर में बदमाश लूट की नियत से घुसे और फिर बेरहमी से फूलचंद की हत्या कर लूट की वारदात को अंजाम दिया.फूलचंद की हत्या करने के बाद बदमाशों ने मकान की सभी अलमारियों को खंगाला और कीमती सामान बटोर कर बाकी सामान बिखेर मौके से फरार हो गए.
पुलिस और एफएसएल टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं और साथ ही जांच में यह भी पाया कि मृतक फूलचंद और हत्यारों के बीच में काफी देर तक संघर्ष भी हुआ.फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को कांवटिया अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है और बदमाशों की तलाश में जुट गई है. वहीं पुलिस इस पूरे घटनाक्रम पर कुछ भी खुल कर बोलने को तैयार नहीं है. लूट और हत्या की वारदात के बाद से इलाके में भय का माहौल बना हुआ है.