जयपुर.बाड़मेर कृषि विस्तार के उप निदेशक डॉ. जे.आर भास्कर ने कहा कि कोरोना के दौरान भी टिड्डियों को नजर अंदाज बिलकुल भी नहीं किया जा रहा है. इस समय जो टिड्डियां आई हुई हैं वह अलग तरीके की हैं जिसका रंग भी पिंक है. इनके उड़ने की रफ्तार बहुत तेज है. इस वक्त हवा भी तेज चल रही है जिसकी वजह से यह अलग-अलग हिस्सों में जल्दी से पहुंच जा रही हैं. कृषि विस्तार के उप निदेशक डॉ. जे.आर भास्कर ने कहा कि यह टिड्डी दिखने में छोटी है पहले की अपेक्षा. इसको अगर हम रात या फिर दिन में मारने की कोशिश करते हैं तो ज्यादातर भागने में कामयाब भी हो जा रही हैं.
किसान सेना कैसे लड़ रही है टिड्डियों से?
पिछली बार की तरह इस बार भी किसान सेना एक्टिव है. किसान अपने प्रयासों से इसे भगाने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं और हमारा भी सहयोग कर रहे हैं. डॉ. जे.आर भास्कर ने कहा कि ये पिंक कलर वाली टिड्डी रात में भी एक्टिव रहती है और सुबह जल्दी उड़ने लगती है जिसकी वजह से इसे खत्म करना थोड़ा मुश्किल हो रहा है. कई बार आंधी या तेज हवा की वजह से अलग-अलग क्षेत्रों में बिखर जाती है.
राज्य और केंद्र सरकार की भूमिका:
डॉ. भास्कर ने कहा कि हमें अभी तक पूरी तरह से सभी का सहयोग मिलता रहा है. स्थानीय लोग, किसान, काश्तकार, स्थानीय प्रशासन और सरकार पूरी तरह से हमारी मदद कर रही है. इन सभी की मदद से हम टिड्डियों को खत्म करने में लगे हैं. केंद्र सरकार का टिड्डी नियंत्रण केंद्र भी हमें पूरी तरह से सहयोग दे रहा है.
इस बार की टिड्डी कितनी खतरनाक?
कृषि विस्तार के उप निदेशक ने कहा कि बारिश के मौसम में जो टिड्डी आती है वह पीले कलर की होती है. पीले रंग वाली टिड्डी एक्टिव भी कम होती है. इसकी उड़ने की गति भी कम होती है. लेकिन इस वक्त जो टिड्डी आ रही है वो पिंक रंग की है. इसकी उड़ने की क्षमता बहुत ज्यादा है इसलिए अभी जो एक्टिव पिंक रंग की टिड्डी है ये ज्यादा नुकसान पहुंचा रही है. उन्होने कहा कि अगले महीने जो टिड्डी आने वाली है उस पीले रंग वाली टिड्डी को कंट्रोल करने में हम सक्षम हैं और तैयार भी.