चाकसू (जयपुर).जिले के चाकसू में बढ़ती विद्युत समस्याओं को लेकर विद्युत निगम के आला अधिकारियों के साथ स्थानीय लोगों ने बैठक कर समस्याओं के सुधार पर चर्चा की. साथ ही इससे पहले अधीक्षण अभियंता हरिओम शर्मा ने विद्युत निगम कार्यालय का निरीक्षण किया. वहीं सभी कर्मचारियों को निर्धारित समय पर कार्यालय में उपस्थित रहने के निर्देश भी दिए हैं.
कस्बे में व्याप्त बिजली संकट पर स्थानीय लोगों ने कहा कि बढ़ती गर्मी से कूलर, एसी और रेफ्रिजरेटर का उपयोग बढ़ा है. जिसके कारण कम क्षमता वाले विद्युत ट्रांसफार्मर पर भार बढ़ गया है. जिससे फ्यूज उड़ने, कम वोल्टेज समेत अनेक समस्याओं से स्थानीय लोगों को जूझना पड़ता है. वहीं अनेक लोगों ने बिजली चोरी की समस्या से भी अधिकारियों को अवगत करवाया है.
पढ़ेंः Reality check : निगम के पार्कों में कोरोना से बचाव की एडवाइजरी की उड़ रही धज्जियां
इस पर विद्युत विभाग के अधिकारियों ने आगामी 15 दिनों में विद्युत व्यवस्था में सुधार करने का आश्वासन दिया है. इस दौरान एक्सईएन करण सिंह मीणा, सहायक अभियंता राजकुमार गर्ग, पूर्व पालिका अध्यक्ष अब्दुल हमीद खोखर, लल्लू लाल कुमावत, कृषि मंडी के पूर्व उपाध्यक्ष अवध शर्मा, इरफान खत्री, मोहम्मद साजिद, रजत सांवरिया समेत अन्य लोग मौजूद रहे.
स्वर्गीय राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन-
जयपुर के चाकसू में किसान नेता स्वर्गीय राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर कोटखावदा रो स्थित वीर गुर्जर राजेश पायलट छात्रावास चाकसू में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. वहीं इस दौरान स्वर्गीय पायलट के कुशल नेतृत्व को याद किया गया.
इस अवसर पर युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव लालाराम धाकड़ ने उनके जीवन मूल्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि राजेश पायलट की यादें आज भी जनमानस के हृदय में रची-बसी हुई है. विपक्ष भी उनकी राजनीतिक सुचिता, सरलता और सादगी का कायल था. वहीं वर्तमान के राजनीतिक दौर में ऐसे नेता शायद ही पैदा होते हैं.