राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: बारिश में ट्रैक खराब होने से नाहरगढ़ की लॉयन सफारी 3 दिन रहेगी बंद - जयपुर न्यूज

जयपुर की पहली लॉयन सफारी नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में लॉयन सफारी रविवार से मंगलवार तक बंद रहेगी. वहीं अवकाश के दिन पर्यटक लॉयन सफारी के लिए नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क पहुंच रहे हैं, लेकिन सफारी बंद होने से पर्यटकों को वापस निराश होकर लौटना पड़ रहा है.

जयपुर: बारिश में ट्रैक खराब होने से नाहरगढ़ की लॉयन सफारी 3 दिन रहेगी बंद

By

Published : Aug 11, 2019, 2:24 PM IST

जयपुर.बारिश में ट्रैक खराब होने से प्रदेश की पहली लॉयन सफारी नारगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में लॉयन सफारी रविवार से मंगलवार तक बंद रहेगी. बारिश के खुशनुमा मौसम में लुत्फ उठाने के लिए अवकाश के दिन काफी संख्या में पर्यटक लॉयन सफारी के लिए नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क पहुंच रहे हैं, लेकिन सफारी बंद होने से पर्यटकों को वापस निराश होकर लौटना पड़ रहा है.

वहीं शनिवार को हुई बारिश के चलते लॉयन सफारी में ट्रैक पर कई जगह पानी भर गया. जिस वजह से शनिवार को लॉयन सफारी की गाड़ी खराब रास्तों में फस गई थी. काफी मशक्कत के बाद गाड़ी को बाहर निकाला गया.अब 3 दिन तक ट्रैक को रिपेयर किया जाएगा.

जयपुर: बारिश में ट्रैक खराब होने से नाहरगढ़ की लॉयन सफारी 3 दिन रहेगी बंद

नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क के एसीएफ जगदीश गुप्ता ने बताया कि बारिश होने से सफारी का ट्रैक खराब हो गया है. जिसकी मरम्मत करवाई जा रही है.इस दौरान मंगलवार तक लॉयन सफारी बंद रहेगी और बुधवार से वापस सफारी को शुरू किया जाएगा.

इन दिनों छुट्टियों के चलते काफी संख्या में सैलानी नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क पहुंच रहे हैं, लेकिन अब लॉयन सफारी बंद होने से केवल बायोलॉजिकल पार्क का विजिट करके ही पर्यटक वापस लौट रहे हैं.

बता दें कि नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में चल रही लॉयन सफारी प्रदेश की पहली लॉयन सफारी है. जहां पर 3 एशियाटिक लॉयन पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बने रहते हैं. इस लॉयन सफारी में फिलहाल तेजस त्रिपुर और तारा तीन शेर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details