राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

निकाय चुनाव में बीजेपी की हार पर बोले किरोड़ी लाल मीणा, कहा- टिकट वितरण में भाजपा बंट गई, अब गलतियां सुधार लेंगे

मंडावा विधानसभा उपचुनाव में हार के बाद निकाय चुनाव में भी कांग्रेस से पिछड़ी बीजेपी इस हार के कारणों को लेकर चिंतन और मंथन के दौर से गुजर रही है. एक तरह जहां सतीश पूनिया पार्टी के एकजुट होने का दावा कर रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर पार्टी के नेताओं ने अपने बयान में हार के कारण को पार्टी के अंदर की आंतरिक कलह को बताया है.

किरोड़ी लाल मीणा का बयान, Kirori Lal Meena statement

By

Published : Nov 25, 2019, 4:31 PM IST

जयपुर. मंडावा विधानसभा उपचुनाव में हार के बाद निकाय चुनाव में भी कांग्रेस से पिछड़ी भारतीय जनता पार्टी इस हार के कारणों को लेकर चिंतन और मंथन के दौर से गुजर रही है. पार्टी के नेता इस हार के कारणों पर खुलकर बोलने से तो बच रहे हैं लेकिन कुछ नेता ऐसे हैं जो पार्टी के भीतर चल रही आंतरिक कलह को इसका प्रमुख कारण मानते हैं.

निकाय चुनाव में बीजेपी हार पर किरोड़ी लाल मीणा का बयान

हाल ही में भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधायक कैलाश मेघवाल और उसके बाद राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा के बयान इसी ओर इशारा कर रहे हैं. कैलाश मेघवाल के बाद अब किरोड़ी लाल मीणा ने निकाय चुनाव में अधिकतर स्थानों पर बीजेपी की हार का प्रमुख कारण पार्टी नेताओं के बीच आपसी झगड़ा और गलत टिकट वितरण करार दिया है.

पढ़ें-स्पेशल: बिजली कटौती 'धरती पुत्रों' के माथे पर ला रही चिंता की लकीरें, जब सुनाया...

मीणा ने कहा की पार्टी में हल्की-फुल्की आपसी लड़ाईयां थी और टिकट वितरण में धड़ेबाजी हुई, जिसकी वजह से ऐसे परिणाम आए लेकिन गलतियों को सुधार लेंगे. किरोड़ी लाल मीणा ने बड़े ही सधे हुए शब्दों में अपने मन की बात मीडिया के सामने रख दी.

लेकिन वह भूल गए कि उनकी ओर से दिया गया यह बयान सीधे तौर पर पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के कामकाज और कार्यशैली पर सवालिया निशान है. क्योंकि नए प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर सतीश पूनिया पार्टी के एकजुट होने का दावा करते हैं लेकिन मीणा पार्टी में आपसी झगड़े का बयान देकर सबको चौंका रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details