जयपुर. जयपुर की हिंगोनिया गोशाला, गायों की मौत को लेकर एक बार फिर चर्चाओं में है. नगर निगम अधिकारियों की लापरवाही के चलते लगातार हो रही गायों की मौत पर सियासत भी गर्म है. ऐसे में पूर्व मंत्री और मौजूदा भाजपा विधायक कालीचरण सराफ ने इस मामले में सरकार से उच्चस्तरीय जांच करने की मांग की है.
सराफ ने इस संबंध में नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल को पत्र लिखकर ये मांग की है. कालीचरण सराफ के अनुसार हिंगोनिया गौशाला में चल रही लापरवाही और उससे हो रही गायों की मौत से देश का बहुसंख्यक समाज आहत है और उनकी भावनाओं को ध्यान में रखते हुए इसमें जल्द से जल्द सुधार करना चाहिए.
पूर्व मंत्री कालीचरण सर्राफ का मंत्री शांति धारीवाल को खत... हिंगोनिया गौशाला में गायों की मौत पर चेताया
जयपुर की हिंगोनिया गोशाला, गायों की मौत को लेकर एक बार फिर चर्चाओं में है. नगर निगम अधिकारियों की लापरवाही के चलते लगातार हो रही गायों की मौत पर सियासत भी गर्म है. ऐसे में पूर्व मंत्री और मौजूदा भाजपा विधायक कालीचरण सराफ ने इस मामले में सरकार से उच्चस्तरीय जांच करने की मांग की है.
पूर्व मंत्री कालीचरण सर्राफ का मंत्री शांति धारीवाल को खत
सराफ ने आरोप लगाया कि जैसे ही प्रदेश में सरकार बदली और कांग्रेस का राजा या तो गौशाला में गायों की दुर्दशा होनी शुरू हो गई. सराफ ने बताया कि गायों की मौत के लिए नगर निगम के अधिकारी जिम्मेदार हैं. जिन्होंने गौशाला को संभाल रही संस्था को चारे का भुगतान तक नहीं किया और जानबूझकर भुगतान अटका कर रखा है. कालीचरण सराफ ने ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ सरकार को सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.