राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कांग्रेस ने किए झूठे वादे, उनके कार्यकाल में बढ़ा क्राइमः सराफ

लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए प्रदेश के दोनों बड़े राजनीतिक दल एक दूसरे पर आरोप लगाने में जुटे हुए हैं.

कालीचरण सराफ, भाजपा विधायक

By

Published : Apr 13, 2019, 8:16 PM IST

जयपुर. लोकसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी क्रम में आज बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ ने बेरोजगारी भत्ता, बढ़ते क्राइम, चौपट सफाई व्यवस्था और किसानों के अधूरे कर्ज माफी को लेकर कांग्रेस को घेरा साथ ही कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर पानी की दलाली करने का आरोप भी लगाया.

लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए प्रदेश के दोनों बड़े राजनीतिक दल एक दूसरे पर आरोप लगाने में जुटे हुए हैं. मालवीय नगर विधायक और पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ ने कांग्रेस के विधानसभा चुनाव में किए गए वादों को झूठा करार दिया. उन्होंने कहा कि सरकार ने ना तो किसानों का कर्ज माफ किया और ना ही प्रदेश के बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता उपलब्ध कराया. यही नहीं कांग्रेस के शासन में महिलाओं, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोगों पर होने वाले अपराधों में भी वृद्धि की बात कही.

वीडियोः कालीचरण सराफ ने लगाए आरोप, कहा- कांग्रेस में बढ़ा क्राइम

इस दौरान उन्होंने विष्णु लाटा को छल कपट से बनाया गया मेयर बताते हुए कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है. वहीं कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर टैंकर के पानी की दलाली करने और कांग्रेसी आलाकमान पर बीजेपी की जन कल्याणकारी योजनाओं को बंद करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने बीसलपुर बांध को ब्राह्मणी नदी से जोड़ने, अमानीशाह नाला को द्रव्यवती नदी बनाने, रिंग रोड के जरिए शहर को जोड़ने, ऑर्डर का काम किया था.

सराफ ने कहा कि भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के जरिए गरीबों को निशुल्क उपचार देने का काम शुरू किया था. लेकिन कांग्रेस ने सरकार में आते ही इन सभी योजनाओं और कार्यों को ठप कर दिया. बीते दिनों भी कालीचरण सराफ ने इसी तरह स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर कांग्रेस को घेरने की कोशिश की थी. हालांकि यह बात किसी से छिपी नहीं कि फिलहाल ये आरोपों का दौर लोकसभा चुनाव को लेकर के चल रहा है लेकिन इन आरोपों से उन्हें कितना लाभ मिलता है यह देखने वाली बात होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details