राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर : चोरों ने हिंदुस्तान पेट्रोलियम की पाइपलाइन में लगाई सेंध....तेल चोरी के लिए घर तक बिछा दी पाइपलाइन

जयपुर के हरमाड़ा थाना इलाके में एक अनोखे डीजल चोर गैंग का पर्दाफाश हुआ है. जिन्होंने हिंदुस्तान पेट्रोलियम की पाइपलाइन में ही सेंध लगा दी. ये गैंग घर तक पाइपलाइन बिछा कर डीजल की चोरी कर रहा था. मौके पर पहुंचे अधिकारी ये सब देखकर हैरान रह गए.

चोरों ने हिंदुस्तान पेट्रोलियम की पाइपलाइन में लगाई सेंध

By

Published : Jun 20, 2019, 9:16 AM IST

जयपुर.राजधानी के हरमाड़ा थाना इलाके में एक डीजल चोर गैंग का पर्दाफाश हुआ है. इलाके में 400 मीटर दूर सीकर हाइवे के पास चोरों ने हिंदुस्तान पेट्रोलियम की पाइपलाइन में सेंध लगा दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चार संदिग्धों को हिरासत में लिया है.

चोरों ने हिंदुस्तान पेट्रोलियम की पाइपलाइन में लगाई सेंध

दरअसल हिंदुस्तान पेट्रोलियम की पाइप लाइन में सेंध लगने के बाद मौके पर पहुंची हिंदुस्तान पेट्रोलियम की टीम ने जमीन की खुदाई कर जांच की. जांच के दौरान खुदाई में पाइपलाइन में डेढ़ इंच की पाइप लाइन लगी देखी गई. जिसका कनेक्शन 400 मीटर दूर तक तीन अलग-अलग प्लॉट में दिया हुआ था. जिससे रात को रोजाना कई टेंकर डीजल बाहर भेजा जा रहा था. पाइपलाइन को पानी की पाइप लाइन की तरह जोड़ा गया था जो कि पूरी तरह से अंडरग्राउंड है.

बता दें कि अब तक लाखों रुपए का डीजल इधर से उधर किया जा चुका है और लगातार इस गैंग द्वारार प्लॉट खरीद ले गए हैं. वहीं पुलिस को जब घटना की सूचना मिली तो हिंदुस्तान पेट्रोलियम के अधिकारी अपने संसाधनों के साथ मौके पर पहुंचे. जब खुदाई करवाई तो सारा माजरा सामने आ गया. एहतियात के तौर पर फायर ब्रिगेड को भी मौके पर बुलाया गया. हकीकत सामने आते ही स्थानीय लोग भौचक्के रह गए कि आखिर यह कारनामा हुआ कैसे. वहीं मामले को लेकर अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, हालांकि पुलिस ने संदिग्ध को हिरासत में लिया है. वहीं पूरे मामले पर पुलिस और हिंदुस्तान पेट्रोलियम के अधिकारी कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details