जयपुर. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव को लेकर लगातार गतिरोध जारी है. वहीं शनिवार को आरसीए अकेडमी पर सीपी जोशी गुट से जुड़े जिला संघों ने अनौपचारिक बैठक आयोजित की. आरसीए में हुई इस बैठक को शक्ति प्रदर्शन से जोड़कर देखा जा रहा है. इस बैठक में करीब 16 से 17 जिला संघ मौजूद रहे.
इस मौके पर कोटा जिला क्रिकेट संघ के सचिव आमीन पठान ने विपक्षी गुट पर निशाना लगाते हुए कहा कि नान्दू गुट ने पिछले कुछ सालों में राजस्थान की क्रिकेट को बर्बाद किया है. हम चाहते हैं कि चुनाव 27 सितंबर को ही हो और इसके लिए रजिस्ट्रार को पत्र भी लिखा गया है.