राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आरसीए चुनाव: जोशी गुट का शक्ति प्रदर्शन - बीसीसीआई

जयपुर में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव को लेकर उठा-पटक लगातार जारी है. शनिवार को आरसीए अकेडमी पर सीपी जोशी गुट से जुड़े जिला संघों ने अनौपचारिक बैठक आयोजित की.

जयपुर की खबर, Rajasthan Cricket Association

By

Published : Sep 21, 2019, 11:12 PM IST

जयपुर. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव को लेकर लगातार गतिरोध जारी है. वहीं शनिवार को आरसीए अकेडमी पर सीपी जोशी गुट से जुड़े जिला संघों ने अनौपचारिक बैठक आयोजित की. आरसीए में हुई इस बैठक को शक्ति प्रदर्शन से जोड़कर देखा जा रहा है. इस बैठक में करीब 16 से 17 जिला संघ मौजूद रहे.

जोशी गुट का शक्ति प्रदर्शन

इस मौके पर कोटा जिला क्रिकेट संघ के सचिव आमीन पठान ने विपक्षी गुट पर निशाना लगाते हुए कहा कि नान्दू गुट ने पिछले कुछ सालों में राजस्थान की क्रिकेट को बर्बाद किया है. हम चाहते हैं कि चुनाव 27 सितंबर को ही हो और इसके लिए रजिस्ट्रार को पत्र भी लिखा गया है.

पढ़ें- राजस्थान हाईकोर्ट में 'मोहम्मद रफीक' कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त

चुनाव अधिकारी को लेकर उन्होंने कहा कि हमने बीसीसीआई को मेल किया है और कहा है की जो चुनाव अधिकारी नियुक्त हुआ था उन्होंने अपना काम सही नहीं किया है. ऐसे में हम लोग निष्पक्ष चुनाव अधिकारी नियुक्त करवाना चाह रहे हैं. ताकि राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की चुनाव निष्पक्ष हो सके. आमीन पठान ने यह भी स्पष्ट किया की आरसीए चुनाव में वे भी अपनी दावेदारी पेश करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details