जयपुर.प्रदेश में लगातार बढ़ती हथियार तस्करी जयपुर पुलिस के लिए भी एक बड़ा सिरदर्द बनती जा रही है. बड़ी संख्या में हथियार तस्कर राजधानी जयपुर में अवैध रूप से हथियार लेकर पहुंच रहे हैं. फिर उन्हें अलग-अलग जिलों में सप्लाई किया जा रहा है. हालांकि हथियार तस्करों के खिलाफ जयपुर पुलिस लगातार कार्रवाई को अंजाम दे रही है. अनेक हथियार तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में हथियार व कारतूस भी जयपुर पुलिस ने बरामद किए हैं.
हथियार तस्करी को लेकर जयपुर पुलिस सख्त पुलिस की ओर से लगातार कार्रवाई करने के बावजूद भी हथियार तस्करों में पुलिस का कोई भी खौफ नहीं है. वह निडर होकर हथियारों की तस्करी करने में लगे हुए हैं. जयपुर पुलिस ने हथियार तस्करों पर लगाम लगाने के लिए एक स्पेशल टीम का गठन किया है और इसके साथ ही एक एडवाइजरी जारी की गई है. मुखबीर के जरिए प्राप्त हुई सूचनाओं के आधार पर भी पुलिस हथियार तस्करों पर नकेल कसने का काम कर रही है.
जयपुर पुलिस द्वारा गत कुछ महीने में दबोचे गए हथियार तस्कर और उनसे बरामद हथियारों का विवरण
- 18 मई- प्रताप नगर पुलिस ने 4 बदमाशों से 1 देशी कट्टा और 4 कारतूस जब्त किए
- 23 मई- मुहाना पुलिस ने 4 बदमाशों से 2 देशी कट्टे और 7 कारतूस जब्त किए
- 30 मई- कालवाड़ पुलिस ने 6 बदमाशों के कब्जे से 2 देशी कट्टे जब्त किए
- 30 मई- करणी विहार पुलिस ने एक हथियार तस्कर से 5 देशी कट्टे और 6 कारतूस जब्त किए
- 25 जून- बगरू पुलिस ने 6 बदमाशों से दो देशी कट्टे जब्त किए
- 9 जुलाई- करधनी पुलिस ने एक बदमाश से 1 देशी कट्टा जब्त किया
- 19 जुलाई- सांगानेर पुलिस ने 4 बदमाशों से 1 देशी कट्टा और 4 कारतूस जब्त
- 28 जुलाई- कानोता पुलिस ने 2 बदमाशों से 2 देशी कट्टे जब्त किए
पढ़ेंः कश्मीर में दिन में प्रतिबंधों में छूट जारी, स्कूलों से छात्र नदारद
हालांकि, पुलिस मुख्यालय की स्पेशल टीम और राजस्थान एटीएस हथियार तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई को अंजाम देने में लगी हुई है. इसके साथ ही पुलिस के आला अधिकारी भी लगातार मॉनिटरिंग कर हथियार तस्करों पर नकेल कसने में लगी हुई टीम को दिशा-निर्देश दे रहे हैं.